सर्दियों में ड्राई लिप्स की घर पर ही ऐसे करें पॉलिश
सर्दियों का मौसम आने को है और इसी के साथ ही शुरू हो जाती हैं स्किन प्रॉब्लम्स। सर्दियों में कई लोग ड्राई स्किन से परेशान होते हैं।;
सर्दियों का मौसम आने को है और इसी के साथ ही शुरू हो जाती हैं स्किन प्रॉब्लम्स। सर्दियों में कई लोग ड्राई स्किन से परेशान होते हैं। चेहरे और बॉडी में तो एक बार को लोशन काम भी कर जाता है, लेकिन रूखे होंठ खूब परेशान करते हैं।
बेजान, रूखे और ड्राई लिप्स के लिए बाम नहीं आ रहा काम, तो लिप पॉलिशिंग करें ट्राई कर सकते हैं। जिसका असर आपको दो से तीन दिनों में ही नजर आने लगेगा। आपको उन घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं, जिनसे आप घर पर ही ड्राई लिप्स से निपट सकती हैं।
होठों को मुलायम और हाइड्रेट रखने के उपाय
चुकंदर का एक छोटा टुकड़ा लें। इसमें चीनी का बूरा मिलाएं। इससे होंठों की स्क्रबिंग करें और कुछ देर बाद धो लें। इसके बाद लिप बाम लगा लें।
कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में बेहद असरदार है। इसके लिए एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें थोड़ी मात्रा में चीनी का पाउडर और कुछ बूंद नारियल तेल की मिलाएं।
एक चम्मच शहद लें। इसमें नारियल तेल और चीनी को पीसकर इसका पाउडर बनाकर मिलाएं। हल्के हाथों से इससे लिप्स को स्क्रब करें। धोने के बाद लिप्स पर बाम लगाना न भूलें।
आधा खीरा लें। इसे छीलकर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सी से पीस लें। इस पेस्ट में एक चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं। होंठों पर इसे लगाएं। हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। होंठों को मॉयश्चराइज करने के लिए लिप बाम या ग्लॉस लगाएं।
गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें। इसमें बादाम पाउडर डालें। साथ ही चीनी को भी पीसकर उसका पाउडर बनाकर इसमें डालें। दूध से इसका पेस्ट बनाएं। इसे होंठों पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें। फिर धो लें।
विटामिन सी से भी मिलेंगे कोमल होंठ
इसके लिए संतरा या नींबू का एक टुकड़ा लेकर इसे मिक्सी में छिलके के साथ पीस लें।
इसमें बराबर मात्रा में चीनी व शहद मिलाएं।
इस पेस्ट से लिप्स की स्क्रबिंग करें। ड्राइनेस तो दूर होगी ही, साथ ही डार्क लिप्स की प्रॉब्लम भी