Sobhita Dhulipala के वेडिंग लुक्स हैं साउथ इंडियन शादी के लिए परफेक्ट, ऐसे करें रिक्रिएट
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 5 दिसंबर को अन्नपूर्ण स्टूडियो में शादी रचाई. इस शादी में उनके करीबी लोग शामिल थे. वहीं, सोशल मीडिया पर शोभिता के वेडिंग लुक्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकते हैं.;
शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है. सबकी निगाहें दुल्हन पर टिकी रहती हैं. हाल ही में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंध चुके हैं. यह शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई. जहां शादी के लिए शोभिता ने कांजीवरम साड़ी चुनी. इसके अलावा, उनके प्री-वेडिंग लुक्स भी बेहद प्यार हैं. ट्रेडिशनल साउथ इंडियन साड़ी से लेकर गजरे तक का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट था. अगर आप भी साउथ इंडियन शादी अटैंड करने जा रही हैं, तो एक्ट्रेस के ये लुक्स रिक्रिएट कर सकते हैं.
सगाई लुक
अपनी सगाई के खास मौके पर शोभिता ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी थी. वह पीच कलर की साउथ इंडियन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने लुक को ट्रेडिशनल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को इन्हांस करने के लिए ऑरेंज कलर का गजरा भी कैरी किया था. वहीं, नो मेकअप लुक में वह बेहद प्यारी लग रही थीं.
सगाई के लिए आप भी इस तरह का सिंपल लुक कैरी कर सकती हैं. इसके लिए अपने कलर टोन मैचिंग साड़ी खरीदें, जिस पर टेंपल जैसी डिजाइन बने हो. वहीं, साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें. आखिर में गजरे और टैंपल ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें.
गोधुमा राय पसुपु दंचतम लुक
प्री वेडिंग गोधुमा राय पसुपु दंचतम फंक्शन में शोभिता ने गाजरी-गोल्ड-ग्रीन साड़ी पहनी थी. इस साड़ी के साथ हरी चूड़ियां और सफेद गजरे ने ट्रेडिशनल टच दिया. वहीं, एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया.
हल्दी लुक
हल्दी फंक्शन के लिए शोभिता ने एक वाइब्रेंट पीले रंग की साड़ी चुनी. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ज्वेलरी कैरी की, जिसमें हार और हथनी थी. आप भी साउथ इंडियन वेडिंग के लिए सिंपल वाइब्रेंट कलर की साड़ी चुन सकती हैं. वहीं, डिफरेंट लुक के लिए आउटफिट के साथ नथनी पहनें.
शोभिता धुलिपाला का पेली कुथुरु लुक
प्री-वेडिंग पेली कुथुरु के लिए शोभिता ने एक खूबसूरत प्रिंट वाली लाल साड़ी के साथ फुल-स्लीव ब्लाउज पहना. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की. इतना ही नहीं, उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल बाजूबंद भी पहना था.
वेडिंग लुक
शादी के दिन शोभिता धुलिपाला ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसे गोल्ड की जरी से तैयार किया गया था. साड़ी के साथ चोकर और लॉन्ग नेकलेस पहना. वहीं, गोल्ड माथा पट्टी और गजरे से अपने लुक को कंप्लीट किया. आप भी शादी के लिए गोल्ड, लाल या हरे जैसे क्लासिक रंग चुन सकते हैं, जो तेलुगु कल्चर में समृद्धि और शुभता का प्रतीक हैं. रॉयल टच के लिए असली ज़री के काम और ट्रेडिशनल डिजाइन जैसे पैस्ले, मोर या मंदिर चुनें. वहीं, अपनी साड़ी को पफ्ड या हाफ-स्लीव्स वाले ट्रेडिशनल ब्लाउज और जरदोजी या कढ़ाई जैसे एंबेल्लिशमेंट के साथ पहनें, ताकि लुक पूरा हो सके.