आपके जीवन में भी न हो मेरठ जैसा कांड, रिश्तों में रखें इन 4 बातों का ध्यान
आजकल रिश्तों में चीटिंग बेहद आम बात हो गई है. ऐसा लगता है कि यह एक ट्रेंड बन चुका है, क्योंकि रोजाना ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि धोखे के कारण ब्रेकअप हो गया. लेकिन बात सिर्फ रिश्ता खत्म होने की हो, तब तक भी समझ आता है, लेकिन क्या हो आपका पार्टनर आपकी जान का दुश्मन बन जाए?;
मेरठ में एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं, जिससे यही समझ आता है कि आजकल रिश्ते में लॉयल्टी बची ही नहीं है. अब लोग रिश्ते निभाने नहीं बल्कि धोखा देने में विश्वास रखते हैं. किसी भी रिश्ते में अगर पार्टनर धोखा दे रहा होता है, तो कुछ साइन हैं, जिनके जरिए आप इस बात का पता लगा सकते हैं.
इमोशनल दूरी
अगर आपके पार्टनर में अचानक इमोशनल दूरी आ गई है. या वह आपके साथ बिताए गए समय में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, तो यह एक हिंट हो सकता है कि शायद अब उनकी इमोशन जरूरत कोई दूसरा पूरा कर रहा है. यानी अगर आपका पार्टनर आपके सवालों या आपके इमोशन्स पर कोई रिएक्शन नहीं देता है, तो इसका मतलब है कि रिश्ते में कुछ गड़बड़ है.
फिजिकल कॉन्टैक्ट में कमी
कहा जाता है कि प्यार के रिश्ते में फिजिकल कॉन्टैक्ट से बहुत कुछ रिवील होता है, लेकिन अगर आपका पार्टनर फिजिकल कॉन्टैक्ट से बचने लगे, तो समझ जाएं कि दाल में कुछ काला है. इस बात का ध्यान रखें कि फिजिकल कॉन्टैक्ट सिर्फ सेक्स तक की सीमित नहीं है. अगर पहले आपका पार्टनर आपको गले लगाता था या किस करता था. साथ ही, पास बैठने में अनकंफर्टेबल फील करता है, तो हो सकता है कि उनका मन कहीं और हो.
सोशल मीडिया सीक्रेसी
यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल के इस दौर में लोग एक बार को अपनी ज्यादाद दे देंगे, लेकिन फोन नहीं. सोशल मीडिया के जरिए आसानी से चीटिंग की जा सकती है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर अपने फोन या सोशल मीडिया अकाउंट्स को हमेशा छुपाता है और कभी भी आपको देखने नहीं देता, तो यह भी धोखे का हिंट हो सकता है, क्योंकि अगर कुछ नहीं है, तो भला फोन दिखाने में कैसा हर्ज.
अचानक सेल्फ-केयर
शायद यह आपको अजीब लगे, लेकिन अचानक से सेल्फ केयर और लुक्स में बदलाव भी धोखे का साइन हो सकता है. अगर आपका पार्टनर अचानक अपने लुक्स, कपड़े, या शरीर पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर देता है, तो यह भी शक का कारण हो सकता है, खासकर यदि वह पहले ऐसा नहीं करता था.