Begin typing your search...

Relationship Tips: बात-बात पर झगड़ा कर रही है पत्नी, तो हो सकते हैं ये कारण

इस बात का पता ही नहीं चलता कि शादीशुदा जिंदगी में कब भूचाल आ जाए. पति-पत्नी में झगड़े होना नॉर्मल है, लेकिन क्या हो जब आपकी पत्नी बात-बात पर गुस्सा करने लगे. इस बात को कुछ लोग इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके कारण रिश्ता अंदर ही अंदर टूटने लगता है.

Relationship Tips: बात-बात पर झगड़ा कर रही है पत्नी, तो हो सकते हैं ये कारण
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 March 2025 11:00 PM IST

पति-पत्नी का रिश्ता एक गाड़ी के दो पहिए की तरह होता है. अगर एक पहिए में जरा सी भी खराबी आई, तो समझ लीजिए रिश्ते में खटपट शुरू. क्या आपकी पत्नी भी बात-बात पर झगड़ा करती है, तो इसके कई मायने हैं. कुछ बातें और आपके बिहेवियर के चलते वह गुस्सा कर सकती हैं.

यह किसी भी छोटी बात को लेकर हो सकता है. खासतौर पर कोई इमोशनल परेशानी के चलते पत्नियां ज्यादा गुस्सा करने लगती हैं. इसलिए आपको उनसे इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. इन बातों को नजरअंदाज न करें. वरना इसके कारण आपकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ सकता है. चलिए जानते हैं पत्नी के नाराज होने के दूसरे कारणों के बारे में.

इमोशनल नीड

अगर पत्नी को लगता है कि उसे पूरा इमोशनल सपोर्ट या प्यार नहीं मिल रहा है, तो वह छोटी बातों पर भी झगड़ा कर सकती हैं. इमोशनल कनेक्शन की कमी रिश्ते में टेंशन पैदा कर सकती है. इसलिए कोशिश करें कि खासतौर पर आप उनके हर इमोशनल ब्रेकडाउन में साथ हों.

समय की कमी

अगर पति और पत्नी के बीच पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, तो यह भी झगड़े का कारण बन सकता है. काम के दबाव, सामाजिक जिम्मेदारियों या किसी और कारण से अगर पत्नी को लगता है कि उन्हें समय नहीं दिया जा रहा, तो वह नाराज हो सकती हैं. इसलिए कम से कम दिन में आधे घंटे उनसे बात करें. उनका हालचाल लें.

मेंटल और फिजिकल थकान

महिलाओं को घर के कामकाज, बच्चों की देखभाल और अन्य जिम्मेदारियों में थकावट महसूस हो सकती है. अगर वह शारीरिक या मानसिक रूप से थकी हुई हैं, तो उनकी सहनशीलता कम हो जाती है और छोटी-छोटी बातें भी झगड़े का कारण बन सकती हैं. इसलिए आपको कम से कम घर में काम में उनकी मदद करनी चाहिए.

वैल्यू और उम्मीदें

कभी-कभी, जब पति और पत्नी की उम्मीदें और वैल्यूज अलग-अलग होते हैं, तो वे एक-दूसरे की बातों को गलत तरीके से समझ सकते हैं, जिससे झगड़े होते हैं. उदाहरण के लिए, अगर पत्नी को लगता है कि पति उसके काम या उसके रोल को ठीक से नहीं समझता, तो वह नाराज हो सकती है.

कम्यूनिकेशन की कमी

कम्यूनिकेशन की कमी के चलते कभी-कभी झगड़े हो सकते हैं. अगर दोनों पार्टनर अपनी भावनाओं, समस्याओं और जरूरतों के बारे में खुलकर बात नहीं करते, तो यह नेगेटिव तरीके से बाहर आ सकता है, जिससे झगड़े और तनाव बढ़ सकते हैं.

अगला लेख