आसानी से चमक उठेंगे, पीतल-तांबे के बर्तन, चांदी की भी ऐसे करें सफाई

दीवाली की सफाई का एक अहम हिस्सा होता है घर में पूजा के बर्तन और मूर्तियों की सफाई करना। ये बर्तन अक्सर पीतल या फिर तांबे के होते हैं। साथ ही कुछ घरों में चांदी की मुर्तियां भी होती हैं। ऐसे में इन्हें घिस घिसकर लोग थक जाते हैं, लेकिन इनमें चमक नहीं आती।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 31 Oct 2024 4:01 AM IST

दीवाली की सफाई का एक अहम हिस्सा होता है घर में पूजा के बर्तन और मूर्तियों की सफाई करना। ये बर्तन अक्सर पीतल या फिर तांबे के होते हैं। साथ ही कुछ घरों में चांदी की मुर्तियां भी होती हैं। ऐसे में इन्हें घिस घिसकर लोग थक जाते हैं, लेकिन इनमें चमक नहीं आती। आज आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं, जिससे घर में रखीं पीतल और चांदी की चीजें बिल्कुल नई जैसी चमक उठेंगी, वो भी बिना ज्यादा घिसाई किए।

चांदी के बर्तन या मूर्तियां साफ करने के लिए आप सफेद पाउडर वाले कोलगेट का इस्तेमाल करें। इसे बर्तन या मूर्ति पर थोड़ा रगड़ दें और देखेंगे कि चांदी चकाचक चमकने लगी है। आप किसी भी सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चांदी एकदम नई जैसी साफ हो जाएगी।

इसके लिए एक मग या किसी बर्तन में 1 बड़ा चम्मच टाटरी लें। टाटरी साइट्रिक एसिड का एक नाम है, जिसमें हल्का एसिड होता है और खट्टे पन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब इसमें 1 चम्मच खाने वाला नमक डालें। बर्तन के हिसाब से पानी डालें करीब 1 छोटा गिलास और दोनों चीजों को घोल लें।

अब सारे तांबे और पीतल के बर्तनों को टाटरी के इस घोल में डुबा दें। आप देखेंगे कि टाटरी के पानी में डूबते ही बर्तनों में जमा गंदगी और कालापन साफ होने लगा है। जहां जहां ये टाटरी वाला पानी लगेगा वहां से बर्तन एकदम साफ होने लगेगा। बस आपको इसी तरह बर्तन की गंदगी साफ होने लगेगी।

सारे बर्तनों को साफ कर लें। अब इन्हें किसी लिक्विड डिशवॉशर से अच्छी तरह से क्लीन कर लें। बर्तनों को चमकाने के बाद किसी सूखे कपड़े से साफ कर लें। अगर ऐसे ही बर्तनों को रख देंगे तो इससे पानी के निशान लग जाएंगे। इस ट्रिक से आपका सारा काम मिनटों में हो जाएगा।

Similar News