सर्दियों में स्वाद ही नहीं, सेहत भी सुधारता है गुड़
सर्दियों का मौसम यानी कि गुड़ का मौसम। सर्दियां आते ही गुड़ से कई स्वादिष्ट पकवान बनने तैयार हो जाते हैं। सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि गुड़ सर्दियों में सेहत भी प्रदान करता है। यह एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर है।;
सर्दियों का मौसम यानी कि गुड़ का मौसम। सर्दियां आते ही गुड़ से कई स्वादिष्ट पकवान बनने तैयार हो जाते हैं। सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि गुड़ सर्दियों में सेहत भी प्रदान करता है। यह एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर है। लोग इसे अजवाइन के साथ लेते हैं। गुड़ का शरबत पीते हैं, गुड़ की चाय लेते हैं और फिर आप गुड़ को गर्म पानी के साथ कई प्रकार से ले सकते हैं। आइए, समझते हैं कि सर्दियों में गुड़ आपकी सेहत की रक्षा कैसे करता है।
इम्यूनिटी बूस्टर: गुड़ एंटीबैक्टीरियल है। ये टी सेल्स को बढ़ावा देता है और शरीर को मौसमी इंफेक्शन से बचाता है। इससे होता ये है कि आप कई मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं। जैसे अचानक से फ्लू होना। सूखी खांसी और कफ की समस्या में भी गुड़ का सेवन करना कई प्रकार से फायदेमंद है। तो, सर्दियां आ रही हैं तो अपनी डाइट में गुड़ को शामिल कर लें।
शरीर को रखे गर्म: गुड़ की खास बात ये है कि इसे खाने से शरीर में गर्मी बढ़ती है। ये आपके शरीर के तमाम अंगों को एनर्जी देता है और मौसमी बदलाव के साथ शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा ये शरीर के बाहरी और अंदरूनी तापमान के बीच एक संतुलन बनाने में मदद करता है जिससे आप अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण बीमार नहीं पड़ते।
एंटी इंफ्लेमेटरी: गुड़ एंटी बैतक्टीरियल गुणों से भरपूर है और शरीर में सूजन को रोकने मे मदद करता है। इस वजह से सर्दी-जुकाम में इसे खाना फायदेमंद हो जाता है। इससे गले की खराश समेत कई समस्याओं में कमी आती है। इसके अलावा सिर दर्द और कमजोरी में भी ये मददगार है क्योंकि गुड़ में आयरन है और ये आयरन रेड ब्लड सेल्स को बढ़ावा देता है।