केला, बोतल, ब्रश... क्या कुछ भी चलेगा? ये चीज़ें कभी सेक्स टॉय के तौर पर न करें यूज

कई लोग अपने शरीर को जानने और सेल्फ प्लेजर पाने के लिए घरेलू चीज़ों का सहारा लेते हैं जैसे कि फल, सब्ज़ियां या बोतलें. शुरुआत में ये चीज़ें आसान और मज़ेदार लग सकती हैं, लेकिन कई बार यही प्रयोग भारी पड़ जाता है. ये चीजें शरीर के अंदर जाकर टूट सकती हैं, और बोतलें या अन्य कठोर चीज़ें फंस सकती हैं, जिन्हें बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है.;

( Image Source:  Imdb )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 July 2025 11:22 AM IST

सेल्फ प्लेजर या मास्टरबेशन एक नैचुरल प्रोसेस है. इसके जरिए खुद को सेक्शुअल सैटिसफैकशन होती है. हालांकि, अक्सर लोग इस सुख के लिए हद पार कर देते हैं और सेक्स टॉय के बजाय बोतल, ब्रश,फल और सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर पता नहीं चलता कि चीजें कब जान ती दुश्मन बन जाती हैं. 

ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से सामने आया है, जहां एक महिला के पेट में बहुत तेज दर्द होता है और वह दो दिन से टॉयलेट नहीं कर पाती है. इसके बाद महिला ने डॉक्टर को बताया कि उसने मास्टरबेशन के लिए एक मॉइस्चराइज़र की बोतल को अपनी रेक्टम में डाल लिया था और वह अंदर फंस गई. अक्सर लोग सेल्फ प्लेजर के लिए फल, सब्जियां और बोतल जैसी चीजें इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कब यह सुख परेशानी में बदल जाता है? चलिए जानते हैं सेक्स टॉय के तौर पर किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिएय 

फल-सब्ज़ियों का इस्तेमाल- कितना सही?

अक्सर महिला खीरा, गाजर और मूली जैसी सब्जियों का इस्तेमाल सेक्स टॉय के तौर पर करती हैं, लेकिन यह तरीका कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. फल या सब्ज़ी को कितनी भी धो लें, उस पर लगे कीटनाशक, मिट्टी के पार्टिकल्स या कीटाणु पूरी तरह से नहीं हट पाते है. इन्हीं से इन्फेक्शन या जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

कब पड़ती है सर्जरी की जरूरत?

कुछ महिलाएं जब फल या सब्ज़ी का टुकड़ा वेजाइना में डालती हैं, तो वह अंदर टूट जाता है. ऐसे मामलों में कई बार सर्जरी करनी पड़ती है, ताकि उसे निकाला जा सके. यह बहुत ही गंभीर संक्रमण (PID) का कारण बन सकता है.

इन चीजों का न करें इस्तेमाल

कुछ लोग सेक्स टॉय के लिए हेयर ब्रश, मोमबत्ती, तकिया, मेकअप ब्रश, लोशन, तेल, यहां तक कि वैक्यूम क्लीनर तक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसी चीज़ों से चोट, इंफेक्शन या गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं.

क्या है सेफ तरीका

यदि आपकी सेक्स लाइफ़ सिंपल है, तो अपनी उंगलियों का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. बेहतर होगा कि आप सेक्स टॉय का उपयोग करें. किसी भी चीज़ के इस्तेमाल से पहले साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान रखें.

Similar News