चांदी नहीं पड़ेगी सालों-साल काली, ये 5 हैक्स बना देंगे ज्वेलरी नई जैसी
चांदी के गहनों की चमक देखते ही बनती है, लेकिन समय के साथ उनका काला पड़ना अक्सर लोगों की चिंता बढ़ा देता है. कई बार महंगी सिल्वर ज्वेलरी भी कुछ ही समय में अपनी रौनक खोने लगती है, जिससे लगता है कि शायद उसकी क्वालिटी में कमी है. जबकि सच्चाई यह है कि थोड़ी-सी लापरवाही और गलत स्टोरेज ही इस समस्या की सबसे बड़ी वजह होती है.;
hacks to prevent silver jewellery from tarnish
(Image Source: AI SORA )चांदी के गहने अपनी सादगी, चमक और एलिगेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन समय के साथ उनका काला पड़ जाना सबसे आम समस्या है. कई लोग इसे खराब क्वालिटी मान लेते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि चांदी का काला होना एक नेचुरल प्रोसेस है.
सही जानकारी और थोड़ी-सी सावधानी से आप अपनी सिल्वर ज्वेलरी की चमक सालों तक बरकरार रख सकते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पसंदीदा चांदी कभी काली न पड़े, तो ये आसान हैक्स आपके बहुत काम आएंगे.
चांदी काली क्यों पड़ती है?
चांदी का रंग बदलना किसी एक वजह से नहीं होता. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स जैसे परफ्यूम, लोशन और शैंपू में मौजूद केमिकल्स चांदी के साथ रिएक्शन कर लेते हैं. वहीं हवा में मौजूद नमी और प्रदूषण भी इस प्रोसेस को तेज कर देता है. इसके अलावा सल्फर रिच एनवायरमेंट में चांदी जल्दी ऑक्सीडाइज होकर काली पड़ने लगती है.
चांदी को काला पड़ने से बचाने के हैक्स
चांदी की सबसे बड़ी दुश्मन नमी होती है. इसलिए हमेशा अपने सिल्वर ज्वेलरी को सूखी जगह पर रखें. एयरटाइट डिब्बे या ज़िप लॉक बैग चांदी को सेफ रखने का सबसे आसान तरीका हैं. इससे हवा और नमी का कॉन्टैक्ट कम होता है.
चॉक का कमाल
अगर आप चाहते हैं कि नमी चांदी से दूर रहे तो, तो स्टोरेज बॉक्स में चॉक का इस्तेमाल करें. चॉक नमी को सोख लेता है और चांदी को ऑक्सीडाइज होने से बचाता है. यह एक सस्ता और बेहद असरदार तरीका है.
एंटी-टार्निश स्ट्रिप्स का इस्तेमाल
आजकल मार्केट में एंटी-टार्निश स्ट्रिप्स आसानी से मिल जाती हैं. इन्हें ज्वेलरी बॉक्स में रखने से हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों का असर कम हो जाता है और चांदी लंबे समय तक चमकदार बनी रहती है.
समय पर सफाई न भूलें
अगर चांदी पर हल्का सा भी कालापन दिखने लगे, तो तुरंत उसकी सफाई करें. ज्यादा देर तक जमा हुई गंदगी और सल्फर को हटाना मुश्किल हो जाता है. हल्की क्लीनिंग से ही चांदी की पुरानी चमक वापस लाई जा सकती है.
इन चीजों से रखें दूरी
रबर बैंड, दूसरी धातुओं के गहने और सीधी धूप- ये तीनों चांदी के लिए नुकसानदेह हैं. रबर में मौजूद सल्फर और धूप की अल्ट्रावॉयलेट किरणें चांदी के काले पड़ने की रफ्तार बढ़ा देती हैं.