Skin Care: अब नहीं फटेंगे होंठ, न ही त्वचा होगी ड्राई, सर्दियों में ये हैक्स बढ़ा देंगे आपकी चेहरे की खूबसूरती

सर्दियों में ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी से नहाने की आदत स्किन को रूखा, बेजान और खुजलीदार बना देती है. ऐसे में अगर सही स्किन केयर न की जाए तो ड्राइनेस, फटने और रैशेज जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और असरदार स्किन हैक्स अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Jan 2026 6:07 PM IST

सर्दियों का मौसम जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही हमारी स्किन के लिए परेशानी से भरा होता है. ठंडी हवा, कम नमी और बार-बार गर्म पानी से नहाने की आदत से स्किन रूखी, बेजान और होंठ फटने लगते हैं. लेकिन सही स्किन केयर और कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप इन परेशानियों से आसानी से बच सकते हैं.

ये टिप्स न सिर्फ आपकी त्वचा को हेल्दी बनाएंगे, बल्कि आपके चेहरे की नैचुरल खूबसूरती को भी बढ़ाएंगे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार ब्यूटी हैक्स, जो इस सर्दी में आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे.

ऐसे लगाएं मॉइस्चराइजर 

ठंड के मौसम में त्वचा की देखभाल में मॉइस्चराइजर बेहद जरूरी है. साथ ही, यह भी पता होना चाहिए कि मॉइस्चराइजर लगाना कैसे है. नहाने के बाद जब त्वचा पर हल्की सी नमी बनी रहती है, उसी समय मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से इसका असर ज्यादा बेहतर होता है. इससे स्किन की हाइड्रेशन लंबे समय तक बनी रहती है और रूखापन दूर रहता है. इसके अलावा, सर्दियों के लिए ऐसे मॉइस्चराइजर चुनना सही रहता है, जिनमें नारियल से निकला तेल, शिया बटर या सेरामाइड्स जैसे पोषक तत्व मौजूद हों.

गर्म पानी से दूरी बनाएं

सर्दियों में गरम पानी से नहाने में आराम जरूर मिलता है, लेकिन इससे स्किन की नैचुरल नमी खत्म हो सकती है. बेहतर है कि नहाने के लिए हल्का गुनगुना पानी लें और ज्यादा देर तक न नहाएं. ऐसा करने से स्किन की नैचुरल चिकनाहट बनी रहती है और स्किन हेल्दी रहती है.

देसी नुस्खा अपनाएं

ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा असर होंठों और हाथों पर दिखाई देता है. सोने से पहले होंठों पर लिप केयर बाम या थोड़ा सा घी लगाना फायदेमंद रहता है. वहीं हाथों की देखभाल के लिए भारी टेक्सचर वाली हैंड क्रीम या तेल का उपयोग करें, खासतौर पर हाथ धोने के बाद. इससे होंठ और हाथ फटने से बचते हैं और रूखापन कम होता है.

माइल्ड क्लेंजर का करें इस्तेमाल

ज्यादा तेज़ केमिकल वाले फेसवॉश या साबुन त्वचा को और भी रूखा कर सकते हैं. ठंड के मौसम में ऐसे क्लींजर इस्तेमाल करना बेहतर होता है, जो हल्के हों और नमी बनाए रखें. इससे चेहरा साफ भी रहता है और त्वचा की नर्माहट भी बनी रहती है.

सनस्क्रीन को न करें नजरअंदाज

कई लोगों को लगता है कि ठंड के मौसम में सूरज की किरणें नुकसान नहीं पहुंचातीं, जबकि सच यह है कि अल्ट्रावॉयलेट किरणें पूरे साल त्वचा पर असर डालती हैं. इसलिए घर से बाहर जाते समय हल्का सा सन प्रोटेक्शन लगाना जरूरी होता है, ताकि त्वचा सुरक्षित रहे. इन सरल स्किन केयर उपायों को अगर रोज़ की आदत बना लिया जाए, तो सर्दियों में भी स्किन साफ, ताज़ा और चमकदार बनी रह सकती है.

Similar News