नाश्ते से लेकर डिनर तक... Swiggy के बाद अब Zomato से भी खाना मंगवाया तो महंगा पड़ेंगा
Zomato Hikes Platform Fee: ऑनलाइन फूड डिलीवरी जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस 10 रुपये बढा़कर अब 12 रुपये कर दी है. हालांकि कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि अगर मांग कम होती है तो फीस घटा दी जाएगी. इससे पहले Swiggy ने भी अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 12 से 14 रुपये कर दी थी.;
Zomato Hikes Platform Fee: भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के बड़ी संख्या में यूजर्स हैं. एक दिन में लाखों लोग नाश्ते से लेकर रात का खाना तक जोमैटो से ऑर्डर करते हैं. फेस्टिव सीजन में ग्राहकों की डिमांड और बढ़ जाती है. इसलिए अब कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने का फैसला लिया है.
जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो कि पहले 10 रुपये से अब 12 रुपये हो गई है. इससे पहले जोमैटो की कंपीटीटर कंपनी Swiggy ने भी अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 12 से 14 रुपये कर दी थी. इन फैसलों से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है.
जोमैटो ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस
Zomato पर लोगों सुबह से शाम तक कुछ न कुछ ऑर्डर कर रहे हैं, जिससे कंपनी को अच्छा-खासा प्रॉफिट हो रहा है. त्योहार के समय में ऑर्डर्स और बढ़ जाते हैं. इसलिए कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी. हालांकि कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि अगर मांग कम होती है तो फीस घटा दी जाएगी.
बता दें कि फेस्टिव सीजन को देखकर ऐसा लग तो नहीं रहा है कि ग्राहकों की डिमांड कम होगी. इससे पहले जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस 6 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये की थी. उससे पहले 5 रुपये से 6 रुपये कर दिए थे और अब सीधा 12 रुपये कर दिए गए हैं.
Zomato-Swiggy का तीन महीने का बिजनेस
Zomato ने अप्रैल से जून तिमाही में 90% की वार्षिक गिरावट के साथ 253 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये रह गए. जबकि उनके राजस्व में 70% की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं Swiggy का इस तिमाही में नुकसान दोगुना हुआ और 1,197 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसकी सबसे बड़ी वजह Instamart बिजनेस रहा. उसकी ऑपरेटिंग राजस्व में 54% की बढ़त हुई और यह 4,961 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि Zomato और Swiggy रेस्टॉरेंट्स से 16–30% तक कमीशन चार्ज करते हैं.
स्विगी ने भी बढ़ाए थी फीस
इससे पहले स्विगी ने कुछ ही शहरों में अपनी प्लेटफॉर्म फीस को 12 से बढ़ाकर 14 रुपये कर दिया था. ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया. अपनी का उद्देश्य फेस्टिव सीजन में अपनी सेल को बढ़ाना है. अब देखना होगा कि कंपनी के फीस बढ़ाने पर ऑर्डर कम होंगे या बढ़ेंगे.