नवरात्र और गणेश विसर्जन में कैश न पड़ जाए कम! सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए 'Holidays List'
September Bank Holidays List: सितंबर के महीने में बहुत से त्योहार पड़ने वाले हैं. इसलिए कुल 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में आप यूपीआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. यह सेवा सभी सार्वजनिक और बैंक छुट्टियों में भी उपलब्ध रहती है.

September Bank Holidays List 2025: भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने शारदीय नवरात्र, पितृ पक्ष शनिवार और रविवार समेत कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के त्योहारों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं. इन दिनों बैंकों में ताला लटका रहेगा.
रविवार 31 अगस्त को वैसी ही बैंक बंद है. इसलिए आप अभी से छुट्टियों की लिस्ट याद कर लें, जिससे आपको लेन-देन से जुड़ी कोई परेशानी न हो. त्योहारों में शॉपिंग और गिफ्ट्स भी देने पड़ते हैं. अगले महीने 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.
सितंबर में 15 दिन बैंक बंद
सितंबर के महीने में देश भर में ओणम, गणेश चतुर्थी-विसर्जन, दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. इनमें उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के त्योहारों को भी शामिल किया गया है. इसलिए आप भी तारीखों को नोट कर लीजिए.
ऐसे करें पेमेंट
- बैंक बंद होने पर आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए तुरंत पैसे भेजा जा सकता है. यह सेवा सभी सार्वजनिक और बैंक छुट्टियों में भी उपलब्ध रहती है.
- बैंक बंद रहने पर भी UPI, नेट बैंकिंग, और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से काम करती हैं, जिससे आप बिल भुगतान या ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
- ATM से कैश निकाला जा सकता है. यह सर्विस 24x7 उपलब्ध होती है.
- दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और विभिन्न राष्ट्रीय/क्षेत्रीय त्योहारों में शाखाएं बंद हैं। फिर भी डिजिटल सेवाएं निरंतर उपलब्ध रहती हैं.
- बैंक बंद होने पर आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं. इससे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट भी मिलता है.
बैंक हॉलिडे लिस्ट
3 सितंबर- रांची में करमा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
4 सितंबर- ओणम की छुट्टी (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
5 सितंबर- ईद-ए-मिलाद, गणेश चतुर्थी (दिल्ली, चेन्नई, और हैदराबाद में अवकाश)
6 सितंबर- इंद्रजात्रा की छुट्टी (गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर)
7 सितंबर- रविवार की छु्ट्टी
12 सितंबर- ईद-ए-मिलाद के अगले दिन अवकाश (जम्मू, श्रीनगर)
13 सितंबर- दूसरा शनिवार
14 सितंबर- रविवार
21 सितंबर- रविवार
22 सितंबर- नवरात्र की स्थापना जयपुर में अवकाश
23 सितंबर- महाराजा हरि सिंह जयंती जयपुर में छुट्टी
27 सितंबर- चौथा शनिवार
28 सितंबर- रविवार
29 सितंबर- महा सप्तमी और दुर्गा पूजा (अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर और कोलकाता में अवकाश)
30 सितंबर- महा अष्टमी पूजा (रांची, कोलकाता, पटना, भुवनेश्नवर)