Zomato CEO बने डिलीवरी एजेंट, नेटिजन्स ने पूछ डाला- 'एक दिन में कितना कमा लेते हो'?
Zomato CEO दीपिंदर गोयल और उनकी वाइफ की कुछ तस्वीरें जिसमें वह जॉमैटो के डिलीवरी एजेंट की ड्रेस पहन कर सामने डिलीवरी करना शुरू करते दिखाई दिए. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.;
ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी वाइफ जिया गोयल को दिल्ली की सड़कों पर जोमैटो डिलीवरी एजेंट की ड्रेस में देखा गया.
सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों जॉमेटो की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. कंपनी के सीईओ ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
खुद दीपिंदर गोयल ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस दौरान ग्राहकों से भी बातचीत की. जहां कुछ ग्राहक ने उन्हें पहचान लिया. वीडियो में कुछ लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते हुए दिखाई दिए. एक तस्वीर उन्होंने इस दौरान शेयर की जिसमें वह जॉमैटो का बैग अपने कंधे पर पकड़े हुए नजर आए हैं. फोटो में इस दौरान उन्होंने अपने फोन को भी पकड़ा हुआ था.
लोगों ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए सवाल किया और पूछा कि 'भैया आप एक दिन में डिलीवरी के माध्यम से कितने पैसे कमा लेते हो'? एक अन्य यूजर ने लिखा कि भैया आप गलत जगह खड़ो हो आपने गलत मोड़ पकड़ लिया मैं अगले मोड़ पर खड़ा हूं. एक यूजर ने इतना तक पूछ डाला कि भैया आपको टिप मिलती है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद कंपनी के सीईओ की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस फोटोज में जॉमेटो सीईओ अपनी Triumph की बाइक का इस्तेमाल किया। इससे पता चलता है कि दीपिंदर को सुपरबाइक्स का भी शौक है.
पहली बार नहीं बने एजेंट
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब दीपिंदर गोयल डिलिवरी एजेंट के भेस में डिलिवरी करने निकले. इससे पहले भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर उनका ये अंदाज देखने को मिला था. उस दौरान गोयल कुछ फ्रेंडशिप बैंड्स लेकर खुद ही फूड डिलीवरी करने के लिए निकल पड़े थे. तब भी उन्होंने इसकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की धी.