अमित शाह के भाषण से छेड़छाड़ पर 'X' का नोटिस! क्या अपने ही जाल में फंस रही कांग्रेस?

Congress vs Amit Shah: अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता उनके भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और राज्यसभा में आंबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.;

Congress vs Amit Shah
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Dec 2024 11:12 AM IST

Congress vs Amit Shah: अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान को लेकर बावल जारी है. इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके कुछ नेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से नोटिस मिला है. ये नोटिस उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप अपने हैंडल पर शेयर करने के बाद आया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' की ओर से नोटिस तब आया है, जब भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्यसभा में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में अमित शाह के भाषण के वीडियो को एडिट करके शेयर कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (MHA) के साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से कांग्रेस की ओर से शेयर की अमित शाह की वीडियो को हटाने का आनुरोध करने के बाद एक्स ने उन्हें नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इसे लेकर अब तक एक्स या गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है. 

कांग्रेस को भेजे नोटिस में एक्स ने यह भी कहा है कि वह इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने यूजर्स की एक्सप्रेशन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता है. मंगलवार को कांग्रेस की ओर से अमित शाह के भाषण की क्लिप शेयर करने के बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया और उन पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया गया. भाजपा ने इसका जवाब भी दिया और यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आरोपों का जवाब दिया. 

कांग्रेस ने वीडियो क्लिप किया शेयर

कांग्रेस ने अमित शाह के वीडियो का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें गृह मंत्री कह रहे हैं- 'अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है. अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें सातों जन्मों में स्वर्ग में जगह मिल जाती.' इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अंबेडकर का अपमान है. 

अमित शाह का पूरा VIDEO

Similar News