टॉवल लपेटकर इंडिया गेट पर नाचने वाली लड़की कौन? यूजर्स ने लगाई क्लास
सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में टॉवल पहने एक लड़की इंडिया गेट के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए.;
सोशल मीडिया आज के समय एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है हर कोई रातों रात वायरल हो जाता है और इसी वायरल होने की सिलसिले में क्या कुछ कर जाते हैं उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहता है कि क्या सही है और क्या गलत. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में टॉवल पहने एक लड़की इंडिया गेट के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे यह मॉडल- इन्फ्लुएंसर हिट बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. के गाने पर सफेद तौलिया और चप्पल में नाच रही है. इस दौरान इंडिया गेट पर उपस्थित टूरिस्ट की भारी भीड़, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, उसको हैरानी से देख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख चुके ज्यादातर लोग कमेंट्स में लड़की को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने लड़की की इस हरकत को वायरल होने और व्यूज हासिल करने के लिए 'सस्ती हरकत' करार दिया है.
पहले भी सुर्खियों में आ चुकी है सन्नति मिन्ना
वीडियो के मुताबिक लड़की का नाम सन्नति मित्रा बताया जा रहा है जो खुद को मिस कोलकाता 2017 बताती हैं. सन्नति मिन्ना की जानी पहचानी स्टार है. इस प्लैटफॉर्म पर उसे करीब 18 लाख लोग फॉलो करते हैं. सन्नति इससे पहले दुर्गा पूजा के दौरान चर्चा में आई थी. वह दो अन्य मॉडल्स के साथ दूर्गा पंडाल की तस्वीरें शेयर करने के बाद लोग नाराज हो गए थे. लोगों ने उनके कपड़ों को अश्लील बताते हुए नाराजगी व्यक्त की थी.
वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह दीदी, आजादी का पूरा फायदा आप ही उठा रही हो. एक और यूजर ने लिखा...आज पता लगा कि गोरे हम से आजाद हुए थे, हम गोरों से नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन जैसे लोगों को जेल में डालना चाहिए, माहौल खराब किया हुआ है.