देश भर में तीखे हुए सर्दी के तेवर, कश्मीर और राजस्थान में बर्फबारी, पढ़ें मौसम अपडेट

देश भर में ठंड का सितम तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और सकती है. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें, खासकर रात के समय और सुबह के घंटों में जब कोहरा और ठंड का असर ज्यादा हो सकता है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 18 Dec 2024 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश समेत देश भर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने एक नई चेतावनी जारी की है,कि अब हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 18 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है, जिसका असर उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा. इसके कारण अगले कुछ दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह या देर रात के समय मध्यम और हल्का कोहरा देखा जा सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई चेतावनी नहीं दी गई है. ठंड और कोहरे के वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है, लेकिन फिलहाल शीतलहर या घने कोहरे की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

दिल्ली का मौसम बादल छाए रहने का अनुमान

दिल्ली में भी ठंड का असर दिखने लगा है. 18 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आईएमडी (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 17.25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.56 डिग्री सेल्सियस था, और अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. सुबह के समय नमी 33% रही, और सूर्यास्त 17:27:19 बजे होगा.

नोएडा और गाजियाबाद में बढ़े प्रदूषण लेवल

दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन चुका है. पिछले कुछ दिनों से हवा की गति धीमी रहने के कारण प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ चुका है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 396 तक पहुंच चुका है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण के कारण लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं और हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. गाजियाबाद और नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी रेड जोन में दर्ज किया गया है, जिससे वायु प्रदूषण का खतरा और बढ़ सकता है.

अगले कुछ दिनों में यूपी में बढ़ेगी ठंड

BHU (Banaras Hindu University) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. 18 दिसंबर के बाद ठंड में और वृद्धि होने का अनुमान है. हालांकि, अगले दो दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल हो सकता है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद ठंड फिर से बढ़ेगी.

चुर्क में सबसे ज्यादा ठंड

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी के चुर्क में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को चुर्क में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, अयोध्या में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, बहराइच में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान के कई शहरों में तापमान माइनस में जाएगा

राजस्थान में इस समय तापमान में भारी गिरावट आई है. 16 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. सीकर और झुंझुनू में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में ठंड और बढ़ेगी.मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में ठंड से लोग पड़ रहे बीमार

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट के कारण हिमाचल के कुल्लू में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं और ठंड से लोग बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से भी नीचे पहुंच गया है।.श्रीनगर में कई स्थानों पर बर्फ की परत जमी हुई दिखाई दी.

Similar News