डायबिटीज की दवा का Weight Loss कनेक्‍शन, भारत में नहीं मंजूरी फिर भी धड़ल्‍ले से बिक रही Ozempic

Ozempic, जो मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए है, भारत में तेजी से एक वजन घटाने की दवा के तौर पर इस्तेमाल हो रही है. सेलेब्रिटी प्रचार और सोशल मीडिया के कारण इसकी डिमांड आसमान छू रही है, जबकि इसके ऑफ-लेबल उपयोग को भारत में मंजूरी नहीं मिली है. इसके बावजूद यह दवा अवैध रूप से बाजार में बेची जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इसके दुष्प्रभाव जानलेवा भी हो सकते हैं.;

Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

भारत में वजन घटाने के लिए विदेशी दवाओं का चलन अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. डायबिटीज के इलाज के लिए बनी दवा Ozempic (Semaglutide) इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘वेट लॉस मैजिक ड्रग’ के तौर पर वायरल हो चुकी है. सेलेब्रिटीज और फिटनेस इंफ्लुएंसर्स के दावे इस मामले में आग में घी का काम कर रहे हैं और भारत में इसकी डिमांड खतरनाक रूप से बढ़ रही है.

मूलतः टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए विकसित की गई यह दवा अब सोशल मीडिया और सेलेब्रिटी सर्कल्स में 'वेट लॉस मैजिक ड्रग' के रूप में प्रचारित हो रही है. हालांकि, भारत में वजन घटाने के लिए इसका उपयोग ऑफ-लेबल है यानी इसे मंजूरी नहीं मिली है और इसकी बिक्री गैरकानूनी मानी जाती है, फिर भी यह दवा ग्रे मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से धड़ल्ले से बिक रही है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजारों में ये विदेशी दवा गैरकानूनी तरीके से, बिना डॉक्टर की सलाह और मंजूरी के ऑनलाइन व फार्मेसियों में बेची जा रही है. इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स के बावजूद लोग इसे "स्लिम बॉडी" पाने की शॉर्टकट चाबी मान बैठे हैं. 25-30 हजार रुपये कीमत वाली यह दवा ऑर्डर देने पर ही मिलती है और कई दवा दुकानें कैश में इसका ऑर्डर लेती हैं और वापसी की कोई गारंटी नहीं है.

इसका दूसरा नाम मौनजारो भी है और डॉक्‍टर इस दवा के दुरुपयोग को लेकर चिंता जता रहे हैं. पतले होने के चक्‍कर में लोग बिना डॉक्‍टर की सलाह के ये दवा मंगवा रहे हैं और इस्‍तेमाल भी कर रहे हैं. डॉक्‍टर कहते हैं कि इसके साइड इफेक्‍ट को लेकर वो ज्‍यादा चिंतित हैं. अब जान लेते हैं इस Ozempic के बारे में.

Ozempic क्या है और यह कैसे काम करती है?

Ozempic एक GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट है, जो शरीर में इंसुलिन स्राव को बढ़ाता है, भूख को कम करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है. इसकी इन विशेषताओं के कारण यह वजन घटाने में भी मददगार साबित होती है, जिससे यह दवा वजन कम करने के इच्छुक लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई है.

भारत में Ozempic की स्थिति

भारत में Ozempic को वजन घटाने के लिए मंजूरी प्राप्त नहीं है. हालांकि, इसकी मौखिक रूप 'Rybelsus' को टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए 2022 में लॉन्च किया गया था. इसके बावजूद, Ozempic की इंजेक्शन फॉर्म को वजन घटाने के लिए ऑफ-लेबल रूप में उपयोग किया जा रहा है, जो कि गैरकानूनी है.

ग्रे मार्केट और अवैध बिक्री

भारत में Ozempic की मांग के चलते यह दवा ग्रे मार्केट के माध्यम से अवैध रूप से बेची जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दवा बिना उचित दस्तावेजों और डॉक्टर की सलाह के फार्मेसियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है.

क्‍या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स दे रहे हवा?

सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा Ozempic के उपयोग की चर्चा ने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है. हालांकि, कई सेलेब्रिटीज ने इस दवा के उपयोग से इनकार किया है, फिर भी इसके प्रभाव को लेकर अफवाहें और चर्चाएं जारी हैं.

साइड इफेक्ट्स

Ozempic के उपयोग से मतली, उल्टी, दस्त, और पेट दर्द जैसे सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसके अलावा, पैंक्रियाटाइटिस, थायरॉयड कैंसर और भावनात्मक परिवर्तन जैसे गंभीर दुष्प्रभाव भी देखे गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का उपयोग स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.

Ozempic बनाने वाली कंपनी की बादशाहत क्यों खतरे में

बात करें Ozempic बनाने वाली कंपनी Novo Nordisk की तो यह कभी यूरोप की सबसे मूल्‍यवान कंपनी हुआ करती थी. वजह थी इसकी दो दवाएं – Ozempic और Wegovy – जो टाइप-2 डायबिटीज और वजन घटाने के इलाज में क्रांतिकारी मानी गईं. लेकिन अब कंपनी की बाजार हिस्सेदारी और निवेशकों का भरोसा दोनों डगमगाने लगे हैं. बिजनेस स्‍टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक GLP-1 Agonist मार्केट का 62% हिस्सा रखने के बावजूद, Novo Nordisk के शेयर एक साल में 50% से ज्यादा गिर चुके हैं. वजन घटाने की दवाओं का वैश्विक बाज़ार 2035 तक 150 अरब डॉलर (12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का हो सकता है. इस रेस में Novo Nordisk कहां रहेगी यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

Ozempic की बढ़ती लोकप्रियता और इसके अवैध उपयोग ने भारत में स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था दोनों के लिए चिंता का विषय बना दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि वजन घटाने के लिए इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह और उचित निगरानी में ही किया जाना चाहिए. सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों को चाहिए कि वे इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाएं और जनता को इसके संभावित खतरों के बारे में जागरूक करें.

Similar News