यह किसका मकान? सालों से बंद पड़े घर में मिली मानव खोपड़ी और हड्डियां; सन्न रह गए पड़ोसी

केरल के एर्नाकुलम जिले के चोट्टानिकारा इलाके में एक खाली पड़े घर के फ्रिज से मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई है. यह घर लंबे समय से वीरान था और उसकी कोई देखरेख नहीं हो रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब घर की तलाशी ली, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Jan 2025 2:05 PM IST

आमतौर पर गांवों में ऐसा देखने को मिलता है कि लोग पुराने मकान को छोड़कर नए घर में रहने लगते हैं, और पुराना मकान वीरान हो जाता है. लेकिन सोचिए, अगर ऐसा मकान, जो सालों से खाली पड़ा हो, अचानक किसी खौफनाक राज को उजागर कर दे तो क्या होगा? ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला केरल के एर्नाकुलम जिले के चोट्टानिकारा में सामने आया है.

केरल के एर्नाकुलम जिले के चोट्टानिकारा इलाके में एक खाली पड़े घर के फ्रिज से मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई है. यह घर लंबे समय से वीरान था और उसकी कोई देखरेख नहीं हो रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब घर की तलाशी ली, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस के अनुसार, यह मकान एक बड़े निजी परिसर में स्थित है और करीब दो 20 सालों से खाली पड़ा हुआ था. मानव शरीर के अवशेष फ्रिज के अंदर रखे हुए थे, जो बेहद रहस्यमय मामला प्रतीत हो रहा है.

पुलिस ने खोले चौकाने वाले राज

घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने घर और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मकान किसका है और मानव अवशेष वहां कैसे पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी ठोस सुराग का पता लगाया जा सके. घटना ने पूरे इलाके में भय और जिज्ञासा का माहौल बना दिया है.

इस घर के मालिक एक डॉक्टर हैं, जो लंबे समय से वहां नहीं रहते. पुलिस ने डॉक्टर, उनके परिवार और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हड्डियां इस घर तक कैसे पहुंचीं.

पुराने घर में अंधेरा रहस्य

यह घर पिछले दो दशकों से उपयोग में नहीं था, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, वहां संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिलते रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना को अप्राकृतिक मौत का मामला मानकर केस दर्ज किया है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग भी इस रहस्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह हड्डियां किसी अपराध का हिस्सा हैं या फिर किसी पुराने शैक्षणिक प्रयोग का अवशेष. पुलिस की जांच से ही इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकेगा.

Similar News