कौन हैं संजय मल्होत्रा, जिन्हें बनाया गया RBI का 26वां गवर्नर?

Sanjay Malhotra, New RBI Governor: भारत सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​आरबीआई के नए गवर्नर नियुक्त किया गया है. वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मल्होत्रा ​​के नाम को मंजूरी दे दी है, जिन्हें बुधवार से 26वें आरबीआई गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है.;

Sanjay Malhotra, New RBI Governor
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 9 Dec 2024 6:02 PM IST

Sanjay Malhotra, New RBI Governor: भारत सरकार ने सोमवार को वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) संजय मल्होत्रा ​​को भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया. वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. शक्तिकांत दास, बेनेगल रामा राव के बाद दूसरे सबसे लंबे समय तक RBI गवर्नर रहे हैं.

नए RBI गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा ​​को मुद्रास्फीति को प्रबंधित करने और स्थिर आर्थिक विकास सुनिश्चित करने की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. उनके लंबे अनुभव से राजकोषीय नीति निर्माण, कर प्रशासन और वित्तीय सेवाओं में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारत की मौद्रिक नीतियों को आकार मिलने की उम्मीद है.

कौन हैं संजय मल्होत्रा?

संजय मल्होत्रा ​​केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर होंगे. राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मल्होत्रा ​​ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल की है.

संजय मल्होत्रा को है 33 साल का लंबा अनुभव

33 साल से अधिक के अपने करियर में नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले मल्होत्रा ​​ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि सहित विविध क्षेत्रों में काम किया है. वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) हैं. अपने पिछले कार्यभार में उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था.

संजय मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है. अपने वर्तमान कार्यभार के तहत वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स से संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अपनी वर्तमान भूमिका से पहले संजय मल्होत्रा ​​वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे, जहाँ उन्होंने भारत के वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्रों की देखरेख की.

Similar News