राणा अय्यूब ने अपने शरीर पर लगे 8 कैमरों से की थी मोदी सरकार की जासूसी, कबूलनामे का वीडियो वायरल
Rana Ayyub: 'गुजरात फाइल्स: एनाटॉमी ऑफ़ ए कवर अप' की लेखिका और सीनियर जर्नलिस्ट राणा अय्यूब ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मोदी सरकार में अपने शरीर पर लगे 8 कैमरों के साथ स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान अमेरिकी हिंदू की रखी थी.;
Rana Ayyub: शरीर पर लगे थे 8 कैमरे और वह मोदी सरकार का कर रही थी जासूसी. ये जासूसी 8 महीनों तक चली थी. समय था साल 2010 का, जब आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. वो जासूस कोई और नहीं 'तहलका मैगजीन' में काम करने वाली सीनियर जर्नलिस्ट राणा अय्यूब थी.
राणा अय्यूब का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने 2010 में 8 महीने तक गुजरात सरकार के सभी शीर्ष अधिकारियों की जासूसी की थी. ये वो वक्त था जब नरेंद्र मोदी गुजरात का कमान संभाल रहे थे. राणा अय्यूब के इस खुलासे ने मीडिया जगत में तहलका मचा दिया है.
8 महीने और 8 कैमरों के साथ स्टिंग ऑपरेशन
वायरल हो रहे वीडियो में राणा अय्यूब कह रही हैं- 'मैं एक हिंदू अमेरिकी लड़की बनकर एक नकली नाम और नकली पहचान के साथ अपने शरीर पर 8 कैमरों के साथ अंडरकवर हो गई थी. इस दौरान मैंने 8 महीने तक गुजरात में मोदी सरकार के रैंक और फाइल में घुसपैठ की. मैंने 2010 में मोदी प्रशासन के सभी शीर्ष लोगों पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया था.'
कौन हैं राणा अय्यूब?
राणा अय्यूब एक भारतीय पत्रकार और 'गुजरात फाइल्स: एनाटॉमी ऑफ़ ए कवर अप' की लेखिका हैं. वह पहले भारत में एक खोजी पत्रिका तहलका की संपादक थीं. उन्होंने धार्मिक हिंसा, राज्य के न्यायेतर हत्याओं और उग्रवाद पर रिपोर्टिंग की है.
वह मोदी सरकार को लेकर लगातार विरोध करती रही हैं. पत्रकार और कार्यकर्ता लंबे समय से भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में उत्पीड़न की शिकायत करते रहे हैं, जिनकी सरकार पर आलोचनात्मक रिपोर्टिंग को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है.