Payal Gaming का बॉयफ्रेंड कौन, क्या सच में Social Media पर Dubai MMS Viral Leak वीडियो में तस्वीर पायल की?

Payal Gaming Dubai MMS Leak को लेकर मचा शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कथित तौर पर 1 मिनट 20 सेकेंड की एक क्लिप के दावे ने यूजर्स को उलझा दिया है और चर्चा अब सोशल मीडिया से निकलकर गूगल ट्रेंड्स तक पहुंच गई है. वीडियो को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही स्टेट मिरर हिंदी इन किसी वायरल दावे की पुष्टि करता है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 Dec 2025 9:24 AM IST

सोशल मीडिया पर Payal Gaming Dubai MMS Leak को लेकर मचा शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कथित तौर पर 1 मिनट 20 सेकेंड की एक क्लिप के दावे ने यूजर्स को उलझा दिया है और चर्चा अब सोशल मीडिया से निकलकर गूगल ट्रेंड्स तक पहुंच गई है. वीडियो को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसी बीच, विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. सोशल मीडिया पर यह सवाल भी जोर पकड़ने लगा है कि Payal Gaming का बॉयफ्रेंड कौन है? और आखिर उन्हें निशाना बनाकर बदनाम करने की कोशिश क्यों की जा रही है. यूजर्स दो धड़ों में बंट चुके हैं. एक वर्ग इसे पूरी तरह फर्जी और साजिश बता रहा है, तो दूसरा वर्ग तरह-तरह की मजबूरियों और कयासों की बातें कर रहा है.

Payal Gaming Dubai MMS विवाद क्या है?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ‘Payal Gaming Dubai Video’ नाम से 1 मिनट 20 सेकेंड का एक क्लिप वायरल है. इसके साथ कई स्क्रीनशॉट और छोटे-छोटे वीडियो अंश शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि, इन दावों की न तो पुष्टि हुई है और न ही किसी भरोसेमंद एजेंसी ने इन्हें सही ठहराया है.

फर्जी विवाद सोशल मीडिया से गूगल ट्रेंड्स तक

पहले प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुए दावे अब सर्च ट्रेंड्स में दिखने लगे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में अधूरी जानकारी और सनसनीखेज टैग ट्रैफिक बढ़ाने का जरिया बनते हैं, जिससे भ्रम और बढ़ता है. कई फैंस साफ तौर पर कह रहे हैं कि वीडियो फर्जी है और पायल को बदनाम किया जा रहा है. कुछ यूजर्स बिना ठोस सबूत के तरह-तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं, जिससे भ्रम और बढ़ रहा है.

कौन है Payal Gaming का बॉयफ्रेंड?

कथित विवाद के बाद यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है. Payal Gaming (Payal Dhare) ने अब तक अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ नाम चर्चा में हैं- Jonathan: कई बार साथ में लाइव स्ट्रीम दिखने के कारण अफवाहें उड़ीं. Parv Singh (Regaltos): साथ में स्ट्रीमिंग और कोलैबोरेशन के चलते नजदीकियों की बातें हुईं. हालांकि, ये सभी दावे दोस्ती या प्रोफेशनल कोलैबोरेशन तक सीमित हो सकते हैं. पायल ने खुद कभी किसी रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है.

वीडियो और तस्वीरों पर नए-नए दावे

विवाद के बीच सोशल मीडिया पर पायल की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें वह भारत के मैच को सपोर्ट करती नजर आती हैं. इन्हें भी अलग-अलग दावों के साथ जोड़कर पेश किया जा रहा है, जबकि इनका कथित MMS विवाद से कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है. फिलहाल, Payal Gaming या उनकी टीम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. जब तक पुख्ता सबूत या आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती, तब तक इन वायरल दावों को सच मानना उचित नहीं होगा.

Payal Gaming MMS विवाद पर क्या बोले यूजर्स?

Vikash kumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि, क्या ये सच में पायल गेमिंग लडकी है, मुझे तो नही लगता है. AB INDIA BANEGA DIGITAL नाम के यूजर ने लिखा कि, कुछ लोग चंद views और फॉलोअर के लालच में पायल गेमिंग को बदनाम करने में लगे लीक करा रहे है ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अफवाहों पे ध्यान ना दे.

आशुतोष कटनीवाला नाम के एक यूजर ने लिखा कि, आज ट्विटर और इंस्टा की फीड में पायल गेमिंग बहुत ज्यादा ट्रेंड हो रही है उसकी वजह आप सभी लोगों को पता होगा उनका Ai जेनरेड वायरल वीडियो,असल में उस वीडियो में जो लड़की है वह पायल गेमिंग है ही नहीं,उस वीडियो से छेड़खानी करके एक कामयाब शख्सियत को बदनाम करने की कोशिश है. @VIKASHYA99 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, पायल गेमिंग को बदनाम किया जा रहा है. फेक वीडियो को वायरल करके.



 


Similar News