'दुबई वाला' कौन है? 26/11 से पहले राणा से मुलाकात, अब NIA के रडार पर

अमेरिका से भारत लाया गया 26/11 का मास्‍टरमाइंड एनआईए की पूछताछ में कई राज खोल रहा है. 26/11 हमलों के 15 साल बाद तहव्‍वुर राणा की पूछताछ में सामने आया एक रहस्‍यमयी 'दुबई वाला', जिससे हमले से पहले राणा की मुलाकात हुई थी. NIA को शक है कि यह शख्स हमले की पूरी जानकारी रखता था और ISI या किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है.;

Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 12 April 2025 12:49 PM IST

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के 15 साल बाद, अब इस मामले की जांच एक चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तहव्‍वुर राणा से पूछताछ कर रही है, और सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ के केंद्र में है एक 'रहस्‍यमयी दुबई वाला शख्स' – जो हमलों से पहले राणा से दुबई में मिला था और जिसे हमले की जानकारी थी.

कौन है दुबई वाला आदमी?

यह शख्स, जिसे अमेरिकी जांच एजेंसियों ने पहले ही भारत को सूचित किया था, राणा और डेविड हेडली की मुलाकातों में शामिल था. 2008 में हेडली ने राणा को भारत न आने की चेतावनी दी थी और दुबई में इसी रहस्‍यमयी व्यक्ति से मुलाकात कराई थी, जिसने हमले को लेकर इशारा किया था. अब NIA जांच कर रही है कि क्या ये शख्स ISI, पाकिस्तानी सेना या किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है.

NIA को क्यों है यह कड़ी अहम?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार NIA सूत्रों ने बताया है कि यह शख्स इतना हाई-प्रोफाइल है कि अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों के नेटवर्क में भी इसकी पहचान गुप्त रखी गई. माना जा रहा है कि अमेरिका में राणा से पूछताछ के दौरान भी इसका जिक्र हुआ था, और अब भारत को कुछ क्लासीफाइड दस्तावेज सौंपे गए हैं.

मुंबई का ऑफिस और संदिग्ध लीज

तहव्‍वुर राणा और हेडली ने नवंबर 2008 में मुंबई स्थित अपने ऑफिस की लीज रिन्यू नहीं करवाई थी. ये वही ऑफिस था, जिसका इस्तेमाल हेडली ने कई होटलों और सार्वजनिक स्थलों की रेकी के लिए किया था.

पूरे भारत में हमलों की साजिश?

राणा की भारत यात्रा का ब्यौरा हैरान करता है. नवंबर 2008 में वह अपनी पत्नी समरज़ राणा अख्तर के साथ हापुड़, आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई गया था. जांच एजेंसी शक कर रही है कि ये दौरे संभावित हमलों के लिए सर्वे का हिस्सा थे.

कौन-कौन है इस साजिश में शामिल?

NIA के अनुसार, इस पूरी साजिश में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद, ऑपरेशनल कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी, सज्जिद मजीद, इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान हाशिम सईद उर्फ मेजर पाशा के नाम सामने आ चुके हैं. इनके साथ ISI के अधिकारियों मेजर इकबाल और मेजर समीर अली का नाम भी जोड़ा जा रहा है.

हाई-सिक्योरिटी कस्टडी में राणा

तहव्‍वुर राणा इस वक्त दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स में स्थित NIA मुख्यालय में बेहद सख्त सुरक्षा के बीच रखा गया है. राणा से पूछताछ लगातार चल रही है, और सूत्रों का मानना है कि वह ‘दुबई कनेक्शन’ के रहस्‍य से पर्दा हटा सकता है. इस केस से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि NIA के मौजूदा डायरेक्टर जनरल सदानंद वसंत डेट, 26/11 के हमलों के दौरान खुद घायल हुए थे. उन्होंने अजमल कसाब और अबु इस्माइल के खिलाफ मोर्चा संभाला था.

Full View

Similar News