कौन हैं Adaso Kapesa जिनके कंधों पर PM मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, ऐसा करने वाली SPG की पहली महिला अधिकारी

Who is Adaso Kapesa : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर गए. इस दौरान इंस्पेक्टर अदासो कपेसा उनकी सुरक्षा की जिम्मेजारी निभाई. उन्हें देश की पहली SPG महिला ऑफिसर हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. देश वासियों को उन पर गर्व हो रहा है कि एक महिला कितनी बहादुरी से देश के मुखिया की सुरक्षा में तैनात है.;

( Image Source:  @M_KirloskarTata )

Who Is Adaso Kapesa: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर गए. उनकी यात्रा की बहुत सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन सबका ध्यान उनके पीछे काले सूट और ईयरपीस में खड़ी एक महिला पर गया. वो कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा देखने वालीं पहली महिला विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG अधिकारी अदासो कपेसा हैं.

अदासो कपेसा प्रतिष्ठित सुरक्षा बल जो केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कार्य करता है. पीएम मोदी की ये यात्रा व्यापारिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जितनी इस दौरान की चर्चा हो रही है, उससे कहीं ज्यादा अदासो कपेसा की. देश वासियों को उन पर गर्व हो रहा है कि एक महिला कितनी बहादुरी से देश के मुखिया की सुरक्षा में तैनात है.

कौन हैं अदासो कपेसा?

अदासो कपेसा भारत की पहली SPG अधिकारी हैं. SPG में उनका चयन इस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि SPG लंबे समय तक पुरुषों को ही प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए तैनात किया जाता रहा है. अब पहली बार एक महिला को इस टीम में शामिल किया गया है.

कपेसा मणिपुर के सेनापति जिले के काबी गांव से ताल्लुक रखती हैं और पहले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सेवा दे चुकी हैं. जहां वे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित 55वीं बटालियन में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. उनकी SPG में नियुक्ति न सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह सुरक्षा बलों में लैंगिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का प्रतीक है.

यूजर्स का रिएक्शन

अदासो कपेसा के SPG में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर उनकी बहुत तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, अतुल्य भारत को इन उपलब्धियों के माध्यम से सबसे अच्छी तरह से देखा जा सकता है, जो अक्सर अनदेखी रह जाती हैं. इसे उजागर करने के लिए आपको बधाई.

तमिलनाडु में भी महिला को मिल रहा बढ़ावा

मार्च 2022 से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की कोर सुरक्षा टीम में प्रशिक्षित महिला पुलिस अधिकारी शामिल की गई हैं. ये अधिकारी बिना हथियारों की लड़ाई, आग्नेयास्त्र संचालन, और बम पहचान में माहिर हैं. ऐसा मॉडल जिससे अन्य राज्य धीरे-धीरे सीखना शुरू कर रहे हैं. धीरे-धीरे इस क्षेत्र में भी महिलाओं की नियुक्तियों को बढ़ावा जा रहा है.

Similar News