लिंक कहां मिलेगा? सामने आए स्वीट जन्नत के नए Videos पर यूजर्स ने फिर छेड़ी 19 मिनट 34 सेकेंड की बहस
MMS कांड की आग थमने का नाम नहीं ले रही और हर दिन नया दावा सामने आ रहा है. इंटरनेट पर अब एक नया ट्रेंड बन चुका है - जो भी विवादित वीडियो वायरल होता है, उसे लोग बिना जांच-पड़ताल '19 मिनट 34 सेकेंड' का टैग देकर फैलाने लगते हैं. यह एक तरह का मीम और अफवाहों का स्थायी ब्रांड बन गया है. स्वीट जन्नत का नया वीडियो सामने आया है जिसके बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि लिंक कहां मिलेगा?;
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया ऐसी अफवाहों से भरा पड़ा है, जिनका कोई सिर-पैर नहीं. MMS कांड की आग थमने का नाम नहीं ले रही और हर दिन नया दावा सामने आ रहा है. इंटरनेट पर अब एक नया ट्रेंड बन चुका है - जो भी विवादित वीडियो वायरल होता है, उसे लोग बिना जांच-पड़ताल '19 मिनट 34 सेकेंड' का टैग देकर फैलाने लगते हैं. यह एक तरह का मीम और अफवाहों का स्थायी ब्रांड बन गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
नवंबर में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी के कथित MMS विवाद के बाद बंगाल के सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली का 15 मिनट 38 सेकेंड वाला वीडियो सामने आया. इसके बाद असम की वायरल लड़की Dhunu भी एक कथित वीडियो में अपने टीचर के साथ दिखने के झूठे दावों का शिकार हुई. लेकिन सबसे बड़ा बवाल तब उठा जब एक कपल का वीडियो फिर से '19 मिनट 34 सेकेंड' नाम से फैलाया गया और इसमें इंफ्लुएंसर स्वीट जन्नत का नाम जोड़ दिया गया, जबकि वीडियो फेक साबित हुआ.
स्वीट जन्नत को फर्जी वीडियो से जोड़ा गया, मामला बना ट्रोल का मेन स्टेज
स्वीट जन्नत पर आरोपों की बौछार होने के बाद उन्हें खुद सामने आना पड़ा. वीडियो शेयर करने वाले कंटेंट क्रिएटर ने माफी मांगी और बताया कि क्लिप फेक थी. लेकिन इसके बावजूद ट्रोल ब्रिगेड ने स्वीट जन्नत को नहीं छोड़ा. ‘19 मिनट 34 सेकेंड’ मीम बना नया हथियार, हर पोस्ट पर यूजर्स की एक ही मांग. स्वीट जन्नत ने जैसे ही नया वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, कमेंट सेक्शन फिर उसी ट्रोलिंग से भर गया. यूज़र्स लगातार ‘19 मिनट 34 सेकेंड’ लिखकर लिंक की मांग कर रहे हैं. इंटरनेट पर यह ट्रेंड अब मज़ाक से आगे बढ़कर एक साइबर-हैरासमेंट पैटर्न का रूप लेता दिख रहा है.
स्वीट जन्नत का रिएक्शन- 'मैं जब भी कोई वीडियो पोस्ट करती हूं…'
स्वीट जन्नत ने अपने वीडियो में साफ कहा कि मैं जब भी कोई वीडियो पोस्ट करती हूं तो सब कहते हैं कि ये फिल्टर लगाती है… तो देख ध्यान से. इसके बाद उन्होंने झूठे वीडियो फैलाने वालों पर नाराजगी जताई और फैक्ट-चेक की अपील की. फेक वीडियो बनाने वाले की माफी, लेकिन ट्रेंड थमने का नाम नहीं. जिस शख्स ने फर्ज़ी वीडियो बनाया, उसने सोशल मीडिया पर माफी जारी कर दी. उसके बावजूद “19 मिनट 34 सेकेंड” टैग एक नया इंटरनेट सर्कस बन चुका है. जहां हर नया वायरल क्लिप इसी नाम से जोड़कर बढ़ा-चढ़ाकर फैलाया जा रहा है.
इसके बाद सोशल मीडिया में नया बवाल सामने आया है जिसमें एक छोटे बच्चे को लेकर दावा किया जा रहा है इसने नया पार्ट रिलीज कर दिया है जिसके बाद यूजर्स तरह-तरह का दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 15 की उम्र में बच्चे ने 25 वाला कांड कर दिया! तो वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये दुख क्यों खत्म नहीं होता है?