ये कैसी काउंसलिंग है मीलॉर्ड? महिला का दावा, जज ने की अश्लील टिप्पणी, हाईकोर्ट ने तुरंत लिया एक्‍शन

केरल के फैमिली कोर्ट जज उदयकुमार वी. पर महिलाओं के साथ काउंसलिंग के दौरान यौन दुर्व्यवहार और अश्लील टिप्पणियों का आरोप लगा है. शिकायत के बाद हाईकोर्ट ने जज का ट्रांसफर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए. इस घटना ने न्यायपालिका की साख और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;

केरल से एक गंभीर मामला सामने आया है जिसने जज पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फैमिली कोर्ट के जज उदयकुमार वी. पर महिलाओं के साथ काउंसलिंग के दौरान यौन दुर्व्यवहार और अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगा है. इस मामले के उजागर होने के बाद केरल हाईकोर्ट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जज का ट्रांसफर कर दिया और मामले की जांच के आदेश जारी किए. न्यायपालिका में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. महिलाओं की सुरक्षा और न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर असर डालने वाले इस मामले ने लोगों में गहरी चिंता पैदा कर दी है.

मामला क्या है?

'बार ऐंड बेंच' की रिपोर्ट के अनुसार, कोल्लम की एक महिला ने प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज को पत्र लिखकर जज उदयकुमार वी. के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला का दावा है कि काउंसलिंग के दौरान जज ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया और अश्लील टिप्पणियां कीं. इस शिकायत के तुरंत बाद हाईकोर्ट ने चवरा फैमिली कोर्ट के जज उदयकुमार वी. को कोल्लम मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल में ट्रांसफर कर दिया. वहीं, मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल के जज प्रसन्ना गोपालन को फैमिली कोर्ट में ट्रांसफर किया गया.

हाईकोर्ट ने की जांच के आदेश

केरल हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार को मामले की जांच का आदेश दिया है. रजिस्ट्रार की रिपोर्ट आने के बाद समिति अगले सप्ताह इस पर विचार करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी. एसीपी ने कहा कि फैमिली कोर्ट्स में परिवारिक मामलों को तेजी से निपटाने के लिए बनाए गए थे. ऐसे में अगर न्यायालय में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है तो इससे न्यायपालिका की साख को गंभीर नुकसान पहुंचता है.

न्यायपालिका की साख पर सवाल

फैमिली कोर्ट्स में अक्सर महिलाओं की समस्याओं और घरेलू विवादों का समाधान किया जाता है. ऐसे संवेदनशील मामलों में जजों का आचरण बेहद महत्वपूर्ण होता है। जज उदयकुमार के खिलाफ लगे आरोपों ने न्यायपालिका की छवि पर धब्बा लगाया है और लोगों के विश्वास को हिला दिया है.

Similar News