क्या है ‘Slop’ शब्द का मतलब, जो बना वर्ड ऑफ द ईयर? 18वीं शताब्दी में कीचड़ के लिए होता था यूज

डिजिटल युग में एक छोटा-सा शब्द अचानक बड़ी पहचान बन गया है. ‘Slop’, जिसे Merriam-Webster ने 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है. आज घटिया और भ्रामक डिजिटल कंटेंट का सिंबल माना जा रहा है. हालांकि, इसका सफर इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बहुत पहले शुरू हो चुका था.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 Dec 2025 11:54 AM IST

डिजिटल दुनिया में जब हर दिन नई-नई तस्वीरें, वीडियो और खबरें सामने आ रही हैं, तब असली और नकली के बीच फर्क करना आसान नहीं रहा. इसी बदलते ऑनलाइन माहौल को बयां करने वाला एक छोटा-सा शब्द साल 2025 की पहचान बन गया. Merriam-Webster डिक्शनरी ने Slop शब्द को 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस शब्द का इस्तेमाल 18वीं शताब्दी में कीचड़ के लिए किया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे इसका मतलब बदलता गया और अब इसे एआई से जोड़कर देखा जाता है. 

AI कंटेंट की बाढ़ और “Slop” का उभार

Merriam-Webster के प्रेसिडेंट ग्रेग बार्लो के मुताबिक, यह शब्द इस बात को दिखाता है कि लोग जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं. कहीं यह तकनीक लोगों को हैरान कर रही है, तो कहीं परेशान और कहीं-कहीं फनी भी लग रही है. उनका मानना है कि स्लॉप पूरे एक्सपीरियंस को एक ही शब्द में समेट देता है, अजीब, गैरज़रूरी और अक्सर बिना सटीकता वाला कंटेंट.

स्लॉप है पुराना शब्द

दिलचस्प बात यह है कि स्लॉप कोई नया शब्द नहीं है. 18वीं सदी में इसका मतलब कीचड़ या गीली मिट्टी हुआ करता था. धीरे-धीरे इसका अर्थ बदलता गया और यह ऐसे सामान के लिए इस्तेमाल होने लगा, जिसे बेकार या घटिया माना जाता था. आज डिजिटल युग में इस शब्द ने एक नया रूप ले लिया है. Merriam-Webster अब इसे ऐसे डिजिटल कंटेंट के रूप में परिभाषित करता है, जो कम गुणवत्ता का हो और जिसे बड़ी मात्रा में एआई के ज़रिए तैयार किया गया हो.

क्या-क्या आता है “Slop” की कैटेगरी में?

ग्रेग बार्लो के अनुसार, स्लॉप सिर्फ एक तरह का कंटेंट नहीं है. इसमें अजीब और बेतुके AI वीडियो, अटपटे विज्ञापन विज़ुअल्स,  बनावटी प्रचार सामग्री, असली जैसी दिखने वाली फेक न्यूज़ और AI से लिखी गई कमजोर डिजिटल किताबें शामिल हैं.  यह सब उस डिजिटल शोर का हिस्सा है, जो बिना सोचे-समझे इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है.

नेगेटिव शब्द, लेकिन पॉजिटिव साइन

स्लॉप सुनने में भले ही नेगेटिव लगे, लेकिन Merriam-Webster इसे एक अच्छे संकेत के तौर पर देखता है. डिक्शनरी में इस शब्द को खोजने वालों की संख्या बढ़ना बताता है कि लोग अब ऑनलाइन कंटेंट को लेकर ज्यादा सतर्क हो रहे हैं. बार्लो के शब्दों में, लोग अब “असली” और “ईमानदार” चीज़ों की तलाश कर रहे हैं. कहीं न कहीं यह शब्द AI के अंधाधुंध इस्तेमाल के खिलाफ एक तरह का विरोध भी बन गया है.

वर्ड ऑफ द ईयर कैसे चुना गया?

Merriam-Webster हर साल सर्च डेटा और शब्दों के बदलते इस्तेमाल का विश्लेषण करता है. इसके बाद एडिटर आपस में चर्चा करके तय करते हैं कि कौन-सा शब्द उस साल की सोच और बहस को सबसे बेहतर तरीके से दिखाता है. कुछ शब्द, जैसे “ubiquitous”, “paradigm” या “irregardless”, हर साल खूब खोजे जाते हैं, लेकिन उन्हें इसलिए बाहर रखा जाता है क्योंकि वे किसी खास सामाजिक या सांस्कृतिक बदलाव को नहीं दिखाते हैं.

Similar News