बंगाल में नहीं है कानून का राज! टीएमसी नेता को बदमाशों ने मारी गोली, बम भी फेंका

West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या करने से हड़कंप मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Nov 2024 8:40 PM IST

West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में हुई. मृतक की पहचान अशोक शॉ के रूप में हुई है. वहीं, टीएमसी नेता की हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया.

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने अशोक को उस समय गोली मारी, जब वे चाय की दुकान के सामने खड़े थे. यह दुकान जगतदल पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. बदमाशों ने टीएमसी नेता के ऊपर बम भी फेंके.

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में भाटपारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले की जांच जारी है. हमले में कुछ लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक व्यक्ति की हुई पहचान

बैरकपुर से टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है. एक व्यक्ति की पहचान हो गई है. वहीं, वार्ड नंबर 17 के पार्षद मनोज पांडे ने कहा कि आज यहां एक चाय की दुकान पर टीएमसी कार्यकर्ता अशोक को गोली मार दी गई. सुनने में आ रहा है कि उसकी मौत हो गई है. यह एक दर्दनाक घटना है.आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि ऐसा क्यों हुआ.

मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया भी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक इस घटना में सियासी कनेक्शन सामने नहीं आया है.

Similar News