Weather Update: गुजरात से गोवा तक बारिश ही बारिश! अगले 4 दिन रहेगा सुहावना मौसम, इन राज्यों में रेड अलर्ट

देशभर में बदलते मौसम के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, आईएमडी ने कुछ जगह रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज सुहावना रहेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Jun 2025 10:00 AM IST

जून का महीना धीरे-धीरे बारिश की रफ्तार पकड़ रहा है और देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. कहीं बारिश राहत बनकर बरस रही है तो कहीं आफत बनकर. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक और शहरों से लेकर गांवों तक, हर जगह मौसम का रंग बदला हुआ है.

उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने लगी है, तो दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज के लिए देश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है. आइए जानते हैं किस इलाके में आज मौसम किस रंग में नजर आएगा.

उत्तराखंड में भारी बारिश 

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन चुनौती भरे हो सकते हैं. 23 से 26 जून के बीच देहरादून, नैनीताल, टिहरी और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे पहाड़ी रास्तों पर संभलकर चलें और अनावश्यक यात्रा से बचें. भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका भी जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

पश्चिम भारत में बरसेंगे बादल

गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन बेहद भीगे-भीगे रहने वाले हैं. 22 से 26 जून तक इन राज्यों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है. मध्य प्रदेश में 23-24 जून को सबसे तेज़ बारिश हो सकती है, जबकि गुजरात में 22 जून को ही बारिश ने दस्तक दी है. पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन यहां जोरदार बारिश जारी रहेगी. हालांकि उसके बाद बारिश की रफ्तार थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन पूरा हफ्ता अच्छा रहेगा. इससे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है.

राजस्थान और हिमालयी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट 

आज पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में भी तेज़ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.

दिल्ली-एनसीआर में राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत और बुलंदशहर जैसे जिलों में आज मौसम सुहाना रहने वाला है. दिनभर में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

Similar News