Weather Update: कोहरे से परेशान यूपी, दिल्ली में शीतलहर का असर, देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना
Weather Update: उत्तर प्रदेश में लोगों को शीतलहर से राहत मिल गई है, लेकिन ठंड की सितम भी जारी है. आने वाले दिनों में भी ऐसे मौसम का सामा करना पड़ेगा. वही दिल्ली में हवा चलना बंद हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में कोहरा पड़ सकता है. साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है.;
Weather Update: पश्चिमी हवाओं के असर में कमी आने से उत्तर प्रदेश में शीतलहर से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का कहर लगातार जारी है. यूपी में कोहरे ने फिर से कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है, और इसके प्रभाव से दिनचर्या पर असर पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिन और इस तरह के मौसम का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि जैसे हालात वर्तमान में हैं, वैसे ही अगले चार दिनों तक मौसम बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के लोलैंड वाले क्षेत्रों में करीब 27 जिलों में घना कोहरा पड़ सकता है. साथ ही, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है.
क्या रहेगा यूपी में मौसम का हाल?
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा. हालांकि, देर रात और सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है. आज शीतलहर तो नहीं चलेगी, लेकिन ठंड की वजह से गलन बनी रहेगी. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि, कोहरे और शीत लहर के कोई गंभीर प्रभाव की चेतावनी फिलहाल जारी नहीं की गई है.
आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति
21 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बन सकती है. प्रदेश के मौसम का हाल ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है, और तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर तक भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
दिल्ली और आसपास में कोहरे का प्रभाव
दिल्ली में इस समय हवा का प्रभाव कम हो गया है, जिससे कोहरा और बढ़ सकता है. 26 और 27 दिसंबर के आसपास एक नया विक्षोभ आने की संभावना है, जो दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में पहुंचेगा. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इस समय तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम की स्थिति
हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान है. इन जिलों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और ऊना शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां के मैदानी इलाकों में कोहरे की चेतावनी दी गई है, जबकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं सोनमार्ग में भारी बर्फबारी के कारण पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढक गया.