दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन ने बढ़ाई परेशानी, पहाड़ी राज्यों में बारिश और घना कोहरा; जान लें IMD का अलर्ट
उत्तर भारत में इन दिनों ठंड अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रभाव और तेज हो सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है. दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान में तापमान में और गिरावट के आसार हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.;
उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है। लोग कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे से परेशान हैं. पिछले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश, पश्चिमी-मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में इतना घना कोहरा छाया रहा कि सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. वहां दृश्यता यानी विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई थी. इसी तरह उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान के कई जगहों पर कोहरा इतना गाढ़ा था कि विजिबिलिटी सिर्फ 50 से 200 मीटर के बीच रह गई. असम-मेघालय, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो कड़ाके की ठंड और शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में भी सर्दी का जोरदार असर दिख रहा है. लोग गर्म कपड़े पहनकर भी ठिठुर रहे हैं. मौसम के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी हैं। पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में हवा के निचले हिस्से में एक चक्रवाती हलचल सक्रिय है. ऊपरी हवा में पश्चिमी विक्षोभ एक गर्त के रूप में दिख रहा है, जो मध्य स्तर पर 68 डिग्री पूर्व से 35 डिग्री उत्तर तक फैला हुआ है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर बहुत ऊंचाई पर तेज पछुआ जेट स्ट्रीम चल रही है, जिसकी रफ्तार 150 समुद्री मील प्रति घंटा के करीब है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और केरल तट के पास भी चक्रवाती घुमाव बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के हिस्सों में भी ऐसी ही हलचल देखी जा रही है. ये सब मिलकर ठंड और कोहरे को बढ़ावा दे रहे हैं.
दिल्ली
दिल्ली में 5 जनवरी को मौसम ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन सुबह के समय कई जगहों पर हल्की धुंध या मध्यम धुंध छा सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और रात का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रह सकता है, जबकि दिन का तापमान करीब सामान्य ही होगा. सुबह हवाएं पश्चिम से धीमी रहेंगी, स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा से कम. दोपहर में उत्तर-पश्चिम से हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर तक पहुंच सकती है, लेकिन शाम-रात में फिर धीमी हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ठंड से अभी राहत के कोई संकेत नहीं हैं. घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रखा है. कई जिलों में सुबह विजिबिलिटी लगभग जीरो तक पहुंच जा रही है. आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, कोहरे की वजह से कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है. अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर और तेज हो जाएगी. पिछले दिनों हरदोई में सबसे कम 5.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था.
बिहार
बिहार में भी ठंड का असर लगातार बना हुआ है. सर्द हवाएं चलने से गलन बहुत बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 16 से 24 डिग्री के बीच रहा। किशनगंज में सबसे ज्यादा 24.2 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम में छपरा सबसे ठंडा रहा, जहां 6.4 डिग्री तक पारा गिरा. पटना में 10.6 डिग्री रहा। 8 जनवरी तक पटना समेत कई इलाकों में ऐसी ही ठंड बनी रह सकती है.
राजस्थान
राजस्थान में मौसम ज्यादातर सूखा रहा, लेकिन कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया. पूर्वी राजस्थान में शीत दिवस और शीतलहर जैसी स्थिति बनी. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान सिर्फ 1.1 डिग्री रहा, जो सबसे कम था. सीकर में 2.5, लूणकरनसर में 2.8 और कई जगहों पर 4 डिग्री के आसपास। जयपुर में 8.8 डिग्री दर्ज हुआ. आने वाले दिनों में भी कुछ इलाकों में ठंड बरकरार रहेगी और सुबह कोहरे से विजिबिलिटी कम हो सकती है.
मौसम विभाग का आने वाले दिनों का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि 5 और 6 जनवरी 2026 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 5 जनवरी को ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी काफी संभावना है। 7 और 8 जनवरी को अंडमान-निकोबार द्वीपों में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर भारत और मध्य भारत के जुड़े इलाकों में अगले पूरे 7 दिनों तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की मजबूत आशंका है. 5 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर चल सकती है. 5 से 8 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में; 5 से 9 जनवरी तक पश्चिमी राजस्थान में; 5 से 10 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान में और 6-7 जनवरी को झारखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर पड़ने के आसार हैं.