खतरनाक साइक्लोन से बिगड़ा मौसम, 15 राज्यों में बारिश और स्नोफॉल; जानें राजधानी का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनीसआर समेत उत्तर भारत में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के समय तेज धूप और रात को ठंडी हवा चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है, इससे भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 March 2025 8:50 AM IST

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मार्च महीने की शुरुआत से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि बारिश और तेज हवाएं की वजह से सुबह-शाम हल्की ठंड भी महसूस हुई. कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना भी हुआ. इसके बाद भी तापमान बढ़ता जा रहा है.

मौसम विभाग ने अनुसार, नॉर्थ ईस्ट में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तटीय क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो कभी ठंडी हवा चल रही है. दूसरी ओर दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

राजधानी दिल्ली में मार्च के महीने में ही अप्रैल-मई जैसी गर्मी का महसूस होने लगी है. लोग अभी से हल्के रंग के सूत कपड़े पहनने लगे हैं. इस अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में तेज हवा चलने से वायु की गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार देखने को मिला है.

पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार करवट ले रहा है, इससे कभी ठंड तो कभी गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि इससे मौसम सुहावना हो गया है. आईएमडी ने बताया कि सोमवार और अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं हरियाणा,यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही बारिश होने की भी संभावना है.

अचानक क्यों बदला मौसम?

आईएमडी ने मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से परेशानी बढ़ गई है. तटीय इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. असम के ऊपर भी साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. कुछ जगहों पर मौसम साफ है, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल रही है.

Similar News