देश जितना कमजोर होगा कांग्रेस उतनी ही मजबूत होगी, अकोला में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा हमला बोला. अपने भाषण में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर पर दिए गए फैसले का जिक्र किया. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा है.;

( Image Source:  x/BJP4Maharashtra )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Nov 2024 6:19 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा हमला बोला. अपने भाषण में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर पर दिए गए फैसले का जिक्र किया. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगले 20 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ मिलकर देश के भविष्य को दिशा देने का अवसर मिलेगा. साथ ही सभी से वोट देने की अपील की. आइये जानते हैं पीएम मोदी ने भाषण की बड़ी बातें...

  • आज 9 नवंबर है और यह एक ऐतिहासिक तारीख है. आज ही के दिन 2019 में देश की सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया था.
  • 9 नवंबर की तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने काफी संवेदनशीलता दिखाई थी.
  • गरीब परिवारों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए. मैं राज्य के कुछ सीएम की मांग पर 3 करोड़ नए घर बनवाने शुरू कर दिए हैं.
  • हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना होगा. महाराष्ट्र को महागंठबंधन के महा घोटालेबाजों का एटीएम नहीं बनने देना होगा.
  • कपास किसानों की आय बढ़ाने के लिए उद्योग और बुनियादी ढांचे दोनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मैंने महाराष्ट्र में एक टेक्सटाइल पार्क की नींव रखी है. टेक्सटाइल पार्क महाराष्ट्र के कपास किसानों के लिए समृद्धि के नए अवसर पैदा करेगा.
  • कांग्रेस पार्टी जानती है कि देश जितना कमजोर होगा कांग्रेस उतनी ही मजबूत होगी, इसीलिए वे विभिन्न जातियों के बीच संघर्ष पैदा कर रहे हैं.
  • महाराष्ट्र के लोगों ने 2014 से 2024 तक बीजेपी को लगातार समर्थन और आशीर्वाद दिया है. यह उनकी देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूरदर्शिता के कारण है. महाराष्ट्र की सेवा करना मेरे लिए एक अनूठा और आनंददायक अनुभव है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि न तो पार्टी और न ही उसके सहयोगियों को बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह है और न ही कांग्रेस की, न कोर्ट की और न देश की भावनाओं की.

Similar News