Wayanad By-Election Results: भाई राहुल से 2 कदम आगे निकली प्रियंका गांधी, पहली चुनावी जंग में ही रिकॉर्ड जीत

Wayanad By-Election Results: प्रियंका गांधी वाड्रा 4 लाख से अधिक वोटों से जीत चुकी हैं. 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों से चुनाव लड़ा. दोनों सीट से जीत हासिल करके उन्होंने रायबरेली को अपना संसदीय क्षेत्र चुना था.;

Wayanad By-Election Results
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 23 Nov 2024 6:21 PM IST

Wayanad By-Election Results: वायनाड से चुनावी पारी की शुरुआत कर रहीं प्रियंका गांधी ने अब तक 4 लाख से ज़्यादा वोट हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. इस सीट से उनके भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जीत हुई थी. प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला सीपीआई के दिग्गज सत्यन मोकेरी और बीजेपी की नव्या हरिदास से है. इसके बाद उन्होंने रायबरेली को चुना था. इसके बाद संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उतारा था, जिसका परिणाम आने वाला है. अब तक उन्होंने 6 लाख से ज़्यादा वोट हासिल किए हैं.

वायनाड में 575316 वोटों की गिनती के बाद प्रियंका को 370734 वोट मिले, जो लगातार 64 प्रतिशत है. कुल डाले गए वोट 952543 हैं. सीपीआई के दिग्गज सत्यन मोकेरी करीब 2 लाख वोटों से हार गए, जबकि बीजेपी की नव्या हरिदास करीब 97,000 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. वायनाड से प्रियंका गांधी सहित कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

जीत की खुशी में प्रियंका

प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है. मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं.'


दांव पर कांग्रेस का गढ़

ऐतिहासिक रूप से वायनाड कांग्रेस का गढ़ रहा है, जहां 2008 में इसके गठन के बाद से पार्टी ने हर चुनाव में सीट जीती है. 2019 और 2024 में राहुल गांधी की जीत शानदार रही, जिसमें उन्होंने क्रमशः 4.3 लाख और 3.6 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

2019 में वायनाड से राहुल गांधी की जीत

राहुल गांधी 2019 में पहली बार इस सीट से चुने गए थे, जिससे उन्हें अमेठी में हारने के बावजूद लोकसभा सदस्य बने रहने का मौका मिला. 2024 में उन्होंने वायनाड और रायबरेली दोनों से चुनाव लड़ा, जो उनकी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद खाली हो गई थी. राहुल गांधी और उनकी मां एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले एक महीने से प्रियंका गांधी के लिए जमकर प्रचार किया और उन्होंने 5 लाख से अधिक अंतर से जीत का लक्ष्य रखा था. 

कुल 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो संसदीय क्षेत्रों के उपचुनावों के वोटों की गिनती हो रही है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे.

Similar News