शख्स ने छाती पर बनवाया रतन टाटा का टैटू , लोगों ने दी प्रतिक्रिया, Video वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल हो रही पोस्ट में एक व्यक्ति को अपने सीने पर उद्योगपति का टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media (instagram)- themustache_tattoo )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 15 Oct 2024 1:36 PM IST

Viral Video: हाल ही में भारत ने एक 'रतन' खोया है, जैसा की सभी को पता है 9 अक्टूबर को प्रिय आइकन रतन टाटा का निधन हो गया था. 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने के बाद मृत्यु हो गई. भारत इस बात का शोक आज भी मना रहा है. उनके निधन पर सोशल मीडिया पर आज भी लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ऐसी ही एक पोस्ट जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ने सभी को हैरान कर दिया है. वायरल हो रही पोस्ट में एक व्यक्ति को अपने सीने पर उद्योगपति का टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है. शख्स से पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों कर रहा है तो उसने एख दिल छूं लेने वाली कहानी शेयर की, जो टाटा के परोपकारी पक्ष को उजागर करती है.

वायरल पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में टैटू आर्टिस्ट महेश चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया- 'भारत ने एक लीजेंड खो दिया है.' वीडियो की शुरुआत में उन्हें एक आदमी की छाती पर टैटू बनाते हुए देखा जा सकता है. वह उस आदमी से शरीर में रटन टाटा का टैटू बनवाने की वजह भी पूछते हैं.

रतन टाटा का टैटू बनवाने की वजह?

शख्स ने रतन टाटा का टैटू बनाने की वजह बताते हुए कहा- 'कि कैसे अत्यधिक चिकित्सा बिलों और सहायता की कमी ने उसके दोस्त के कैंसर से संघर्ष को कठिन और चुनौतीपूर्ण बना दिया, फिर अपनी विकट परिस्थिति में उन्हें टाटा ट्रस्ट्स का पता चला, जिसने उनके दोस्त को मुफ़्त चिकित्सा उपचार प्रदान करके महत्वपूर्ण प्रभाव डाला.'

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पर लोगों ने रतन टाटा के बारे में लिखा- 'एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी नफरत करने वाला नहीं था', तो वहीं दूसरे ने लिखा- 'वह एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे', तीसरे ने लिखा- 'भारत ने अपना रतन (रत्न) खो दिया', चौथे ने टिप्पणी की, 'टाटा सर एक लीजेंड हैं.'

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में टाटा के निधन के बारे में बात की उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी क्षति है कि हम श्री रतन नवल टाटा को अंतिम विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अथाह योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है.' बयान में, उन्होंने रतन टाटा को अपना 'मित्र, गुरु और मार्गदर्शक' भी बताया.

Similar News