मेरा पति मेरी जगह तुम्हें... लड़की ने 'Short Dress' पहना तो पड़ोसन ने काटा बवाल, Reddit पर शेयर किया झगड़े का सच

Woman Reddit Post Viral: एक रेडिट यूजर ने बताया कि वह 13 साल से एक घर में रह रही है, लेकिन हाल में पड़ोस में एक परिवार रहने आया और मुझे परेशानी हुई. पड़ोसन ने कहा कि तुम्हारे छोटे कपड़े पहनने से मेरा परिवार असहज हो रहा है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 Jun 2025 5:18 PM IST

Woman Reddit Post Viral: कहते हैं कोई भी समस्या हो सबसे पहले पड़ोसी काम आते हैं. सुख-दुख कैसा भी समय हो और हेल्प चाहिए हो तो पड़ोसी का ध्यान पहले आता है. लेकिन पड़ोसियों की लड़ाई भी बहुत जबरदस्त होती है, जिसे देखने के लिए पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो जाता है. अब Reddit के r/AITAH फोरम पर एक महिला ने पड़ोसी के साथ हुई अनबन के बारे में पोस्ट शेयर किया है.

Reddit यूजर ने बताया कि कैसे उसे उसके स्टाइलिश और छोटे कपड़े पहनने को लेकर परेशान किया गया. पहले रोक-टोक की और फिर लंबी बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस तक पहुंच गई. अब सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.

पड़ोसी के साथ झगड़ा

महिला ने बताया कि वह पिछले 13 सालों से अपने घर में बिना किसी समस्या के रह रही थी. हाल ही में एक नया परिवार उनके पड़ोस में रहने आया. कुछ दिन रहने के बाद पड़ोसी की पत्नी उनके घर आई और दावा किया कि उसका कपड़े पहनने का तरीका उनके परिवार को असहज करता है.

 

कपड़ों पर उठाए सवाल

यूजर ने कहा कि वह घर की सफाई कर रही थी. तभी पड़ोसी ने अपने बारे में बताया और कहा कि उनकी उपस्थिति से उनका परिवार असहज महसूस कर रहा है. महिला को यह सुनकर आश्चर्य हुआ, क्योंकि पहले कभी किसी ने ऐसा नहीं कहा था. जल्द ही महिला ने महसूस किया कि पड़ोसी की पत्नी उसके कपड़ों के बारे में बात कर रही थी. वह अक्सर सफाई करते समय शॉर्ट्स या हल्के कपड़े पहनती थी. पड़ोसन का कहना था कि मेरे पति अक्सर तुम्हें ही देखता है इसलिए छोटे कपड़े मत पहनो.

पति का भटकता है ध्यान

रेडिट यूजर ने जब महिला ने सीधे पूछा कि क्या समस्या उसके कपड़ों से है, तो पड़ोसी की पत्नी ने स्वीकार किया कि उसके पति ध्यान भटकने के कारण महिला पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे. इस पर महिला ने जवाब दिया कि उन्हें अपने पति पर ध्यान रखना चाहिए, न कि किसी और के कपड़ों पर. यह बातचीत थोड़ी बढ़ी. बस क्या था इसी बात पर महायुद्ध छिड़ गया.

महिला ने अन्य पड़ोसियों को सूचित किया और अपने पति को फोन किया. साथ ही पुलिस में यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हालांकि स्पष्ट किया कि वह घर में शॉर्ट कपड़े पहनती हैं. वह ज्यादातर कमरा बंद ही रखती हैं. उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या वह सच में गलत थीं.

Similar News