डेढ़ साल पुराना है ये Video... गर्लफ्रेंड संग MMS वायरल पर पहली बार बोला बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik SK, कहा- बस, अब इसे मत फैलाइए!

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Sofik SK इन दिनों एक वायरल MMS विवाद में फंस गए हैं. गर्लफ्रेंड संग उनका निजी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. दोनों ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया कि यह वीडियो डेढ़ साल पुराना है और इसे उनके ही एक करीबी दोस्त ने चोरी कर वायरल किया है. लड़की ने आरोप लगाया कि वीडियो लीक करने से पहले आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है. Sofik ने लोगों से अपील की है कि वीडियो को और न फैलाएं. इस मामले में साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.;

( Image Source:  insta/sofik1___sonali )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 Nov 2025 3:30 PM IST

डिजिटल दुनिया में किसी भी वीडियो का वायरल होना सेकंडों का खेल है, लेकिन जब मामला किसी की निजता से जुड़ा हो, तो यह आग की तरह फैलने वाला संकट बन जाता है. बंगाल के उभरते सोशल मीडिया क्रिएटर Sofik SK उसी तूफान से गुजर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक निजी वीडियो वायरल है, जिसे लेकर तरह-तरह के दावे तैर रहे हैं. वीडियो की सामग्री इतनी संवेदनशील बताई जा रही है कि उसे लेकर सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है.

अब इस पूरे विवाद पर पहली बार Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों ने चुप्पी तोड़ी है. दोनों ने साफ कह दिया है कि यह वीडियो पुराना है और इसे वायरल करने वाला कोई बाहरी दुश्मन नहीं, बल्कि एक “करीबी दोस्त” है. लड़की ने तो यहां तक कहा है कि उस दोस्त की हरकतों से वह मानसिक रूप से टूट चुकी है.

वायरल MMS पर जोड़ी की पहली प्रतिक्रिया

वायरल क्लिप में Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड के निजी पल कैद हैं. वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर फैला, इसने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी. कई पेजों पर इसे बार-बार शेयर किया गया. इसके बाद सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड की तरफ से बयान आया कि यह वीडियो चुराकर वायरल किया गया है. दोनों ने इसे “व्यक्तिगत विश्वासघात” बताया.

हमारा अपना ही दोस्त गुनहगार है

न्यूज़ चैनल से बात करते हुए लड़की ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उसने कहा, “वीडियो हमारा था, लेकिन इसे चुराकर वायरल उसी दोस्त ने किया जिस पर हम भरोसा करते थे. पहले वह हमें ब्लैकमेल कर रहा था. जब हमने उसकी बात नहीं मानी, उसने वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया.” लड़की ने बताया कि वह लोगों के तानों से मानसिक रूप से परेशान है, “आस-पास के लोग गलत बातें कह रहे हैं, मुझे सुसाइड के ख्याल आने लगे हैं. अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार वही होगा.”

वीडियो नया नहीं, डेढ़ साल पुराना है: गर्लफ्रेंड

लड़की ने बताया कि उनका रिश्ता करीब डेढ़ साल पुराना है और वीडियो भी उसी समय का है. इसे कभी पब्लिक करने का इरादा नहीं था, लेकिन उनकी निजी फाइल किसी और के हाथ लग गई. वीडियो पुराना होने के चलते दोनों इस बात से और हैरान हैं कि इतनी पुरानी क्लिप अचानक कैसे वायरल होती गई.

सोफिक ने लोगों से की गुजारिश

काफी सोच-विचार के बाद सोफिक ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आप सभी से अनुरोध है कि इसे आगे न फैलाएं. यह हमारे निजी जीवन का मामला है और इससे हम पहले ही काफी परेशान हैं.” उनकी यह अपील तेजी से वायरल हो रही है और कई फैंस समर्थन भी कर रहे हैं.

कौन हैं Sofik SK?

सोफिक पश्चिम बंगाल से आते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 17,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. वे अपनी कॉमिक टाइमिंग और गांव की सांस्कृतिक झलक दिखाने वाले वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. उनका सबसे मशहूर कंटेंट ‘Sofiker Chalaki’ रहा है, जिसने उन्हें रातों-रात लोकप्रिय बना दिया.

कॉमेडी क्रिएटर से MMS विवाद के केंद्र तक

सोफिक का मुख्य कंटेंट हमेशा कॉमेडी और बंगाली लोक शैली पर आधारित रहा है. लेकिन निजी वीडियो के वायरल होने के बाद उनका नाम अचानक विवादों के घेरे में आ गया है. बताया जा रहा है कि वायरल क्लिप 15 मिनट से ज्यादा लंबी है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. यही वजह है कि मामला तेजी से तूल पकड़ गया.

साइबर सेल में शिकायत, जांच जल्द शुरू

लड़की ने बताया कि उसने इस मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है. वह चाहती है कि वीडियो लीक करने वाले दोस्त को सख्त सजा मिले. फिलहाल वीडियो की प्रामाणिकता और जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं.

Similar News