गणपति विसर्जन में पड़ा खलल, कई राज्यों में भड़की हिंसा, दिल्ली में यमुना नदी में बहे 2 युवक
भारत में मंगलवार को गणपति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई. राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. वहीं दिल्ली में दो युवक यमुना में बह गए.;
Ganpati Visarjan 2024: देश भर में मंगलवार को गणपति विसर्जन के दौरान हिंसा के मामले सामने आए. राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक में दो गुटों में झड़प के कारण हिंसा भड़क गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. राजस्थान में 3 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं पाली जिले के सोजत में 3 युवक पानी में डूब गए.
महाराष्ट्र के भिवंडी और राजस्थान के बारां में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई. इस दौरान कई लोग घायल हुए. घटना करीब 12.30 बजे हुई. बारां में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद हो गया. यह लड़ाई बंजारा और गुर्जर समाज के के बीच हुआ. इस विवाद में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए. भीड़ ने 2 बाइकों को आग के हवाले कर दिया.
दिल्ली में यमुना में डूबे युवक
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली में गणेश विसर्जन में भाग लेने गए दो युवक यमुना में डूब गए. उनकी पहचान ताशु (20) और विशाल (24) के रूप में हुई है. पुलिस को आज सुबह तक उनके शव नहीं मिले हैं. गोताखोर अभी भी यमुना युवकों की तलाश कर रहे हैं.
कर्नाटक में चाकू से हमला
कर्नाटक के बेलगावी में गणपति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी हुई. इस घटना में तीन लोगों घायल हो गए. इस मामले पर बेलगामी पुलिस कमिश्नर ई मार्टिन ने कहा कि चाकूबाजी की घटना सिविल अस्पताल के पास हुई है. जानकारी के अनुसार विसर्जन जुलूस के दौरान डांस कर रहे युवक एक-दूसरे से टकरा गए. छोटी से बात ने बड़े विवाद का रूप ले लिया.
छत्तीसगढ़ में भी बवाल
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के आरा गांव में गणपति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई. इस घटना में 15 साल की एक लड़की को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है.पुलिस ने घटना के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र में हिंसा
महाराष्ट्र में हर साल बड़ी धूमधाम से गणेश पूजन किया जाता है. राज्य के ठाणे के भिवंडी इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया. कुछ अज्ञात लोगों ने जुलूस पर पत्थर फेंक दिया. दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा.