VIDEO; भाजपा और कांग्रेस में क्या अंतर? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ITI) मद्रास से बात की है. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है. इसके साथ ही बच्चों के पूछे सवाल पर राहुल गांधी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस किस तरीके से अलग है.;
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ITI) मद्रास से बात की है. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है. इसके साथ ही बच्चों के पूछे सवाल पर राहुल गांधी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस किस तरीके से अलग है. राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया (X) पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब बच्चे द्वारा सवाल पूछा गया कि भाजपा और कांग्रेस के काम करने के तरीके कैसे अलग है? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि कांग्रेस संसाधनों को अधिक निष्पक्षता से वितरित करने में विश्वास करती है वहीं भाजपा अधिक आक्रामक रास्ता अपनाती है.
आगे उन्होंने कहा कि वे आर्थिक दृष्टिकोण से ‘ट्रिकल-डाउन’ सिद्धांत में विश्वास करते हैं. वहीं, कांग्रेस का मानना है कि समाज जितना अधिक सामंजस्यपूर्ण रहेगा और विवाद जितने कम होंगे, देश उतना ही बेहतर बनेगा. राहुल गांधी ने कहा कि देश को अच्छा और प्रगतिशील बनाने के लिए समाज में प्रेम और सद्भावना जगानी होगी. यदि हर दिन समाज में लड़ाई-झगड़े होते रहेंगे, तो देश का विकास संभव नहीं हो पाएगा.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विषय में कहा कि भले ही अन्य देशों के साथ हमारे संबंधों के तरीकों में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारे दृष्टिकोण में एक समानता बनी रहनी चाहिए. राहुल ने यह भी कहा कि भारत को चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है.