इंडिगो फ्लाइट में चाय बेचने वाले का वीडियो वायरल; लोगों ने कहा-'नियमों का क्या हुआ...'
Viral Video: अक्सर आपने बस और ट्रेन में देखा होगा की चाय मिलती है. चाय बेचने वाले भईया लोग आते हैं. लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा कि ये सब फ्लाइट में भी होगा? जी हां ऐसा हुआ है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति फ्लाइट में चाय बेच रहा है. इस वीडियो पर लोगों ने बहुत से कमेंट किए हैं.;
Viral Video: इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में चाय बेचते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति काले रंग की जैकेट पहने हुए, सह-यात्रियों को डिस्पोजेबल कप में चाय बांटते हुए दिखाई दे रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह व्यक्ति थर्मल फ्लास्क में चाय लेकर आया था, और उसकी चाय बेचने का तरीका भारतीय रेलवे के प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने वालों की तरह ही था.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘aircrew.in’ अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 9,590 लाइक्स और सैकड़ों टिप्पणियां मिल चुकी हैं. वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति का व्यवहार और तरीका काफी असामान्य था, जिससे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
वीडियो पर सवाल
हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है, और ना ही इस घटना के बारे में एयरलाइन से कोई आधिकारिक बयान आया है. इसके अलावा, इस वीडियो में घटना की सही तारीख और स्थान की भी जानकारी नहीं दी गई है.
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार और आलोचनात्मक कमेंट आने लगे. कई यूजर्स ने एयरलाइंस के इस व्यवहार की आलोचना की, जबकि कुछ ने इसे मजाकिया तरीके से कमेंट किया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने टिप्पणी की, "यह आदमी यूनिफार्म में क्यों नहीं है? बहुत ही गैर-पेशेवर है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जल्द ही मूंगफली वाला चाट मसाला मिलेगा!" किसी ने मजाक करते हुए कहा, "धीरे-धीरे गुटका बेचने वाला भी आ जाएगा." कुछ यूजर्स ने एयरलाइन की सुरक्षा नियमों पर सवाल उठाया, "तरल पदार्थ ले जाने के नियमों का क्या हुआ?" इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने तो मजाक में एयरलाइन का नाम बदलकर "ट्रेनडिगो" तक रख दिया. एक यूजर ने टिप्पणी की, "क्या यह इंडिगो की बस सेवा है?"
एक और यूजर ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे यह बहुत पसंद आया. शुद्ध राजस्थानी मेहमान!! उसने यह भी कहा कि जब तक आप जो चाहें, वह न दें, मैं पैसे नहीं मांगूंगा. यह बहुत बढ़िया है."
नियमों का उल्लंघन?
कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि यह व्यक्ति फ्लाइट में चाय कैसे ले आया, क्योंकि एयरलाइन नियमों के अनुसार यात्रियों को 100 मिलीलीटर से अधिक तरल पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है.
इस वीडियो ने एयरलाइंस की पेशेवरिता पर सवाल उठाए हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. जहां कुछ यूजर्स इसे मजेदार