Video: झील में पेशाब करने के वायरल वीडियो पर विदेशी महिला ने बताई सच्चाई, कहा- उदयपुर नहीं ये...
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि एक विदेशी महिला को नाव पर बैठकर झील में शौच कर रही है. वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया कि यह घटना राजस्थान के उदयपुर की है और महिला एक अमेरिकन टूरिस्ट है.;
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि एक विदेशी महिला को नाव पर बैठकर झील में शौच कर रही है. वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया कि यह घटना राजस्थान के उदयपुर की है और महिला एक अमेरिकन टूरिस्ट है.
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा और हैरानी फैल गई. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. इन सभी दावे की बीच महिला ने खुद आकर उस वीडियो को लेकर क्या जो बताया वह जानकर सभी हैरान हो गए है तो आइए जानते हैं महिला क्या बताया?
वीडियो से मचा हंगामा- सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
Instagram पेज Swadesi पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला नाव के किनारे बैठकर झील में शौच करती नजर आती है. वीडियो में पास में एक मगरमच्छ भी तैरता हुआ दिखाई देता है. कैप्शन में लिखा गया- 'क्या इसे देश से निकाल देना चाहिए? और वीडियो पर ओवरले टेक्स्ट था-'उदयपुर में नाव से झील में शौच करती दिखी अमेरिकी महिला पर्यटक!' इस दावे के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. लोगों ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि 'यह शर्मनाक हरकत है' और 'देश की छवि खराब की जा रही है.' कई यूज़र्स ने स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग तक कर डाली.
महिला ने बताया कि यह वीडियो उदयपुर का नहीं आस्ट्रेलिया का है
वीडियो में दिख रही महिला की पहचान ऑस्ट्रेलियाई इन्फ्लुएंसर Ellie-Jean Coffey के रूप में हुई. उन्होंने अपने आधिकारिक Instagram अकाउंट पर वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'ऑस्ट्रेलियाई इन्फ्लुएंसर एली-जी कॉफी ने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मैं सच्चाई साफ कर रही हूं. मैं ऑस्ट्रेलियाई हूं. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के आउटबैक का है, भारत का नहीं.' एल्ली ने साफ किया कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया था, न कि भारत में. उन्होंने अपने पोस्ट में मजाकिया लहजे में लिखा -'Croc almost got me' यानी 'मगरमच्छ लगभग मुझे पकड़ ही लेता!'
लोगों ने जताई नाराजगी, बोले – 'यह सभ्यता नहीं'
भले ही एल्ली ने सच्चाई सामने रख दी, लेकिन सोशल मीडिया पर गुस्सा कम नहीं हुआ। एक यूजर ने लिखा — “Civic sense died here.” जबकि दूसरे ने कहा- “This is water pollution.”कई लोगों ने झूठे दावों पर भी नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा- “Thanks for clarifying the facts, but this is still not cool.” वहीं एक अन्य ने कहा- “अगर ऐसा कोई भारतीय करता तो ट्रोलिंग का स्तर अलग होता.'