क्या BJP से नाराज हैं उपराष्ट्रपति धनखड़? किसान आंदोलन के बीच बढ़ाई टेंशन, कांग्रेस ने की तारीफ
Jagdeep Dhankhar to Shivraj Chouhan: उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि क्या किसानों से कोई वादा किया गया है? उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बातचीत बिना किसी देरी के होनी चाहिए.;
Jagdeep Dhankhar to Shivraj Chouhan: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक कभी किसान आंदोलन को लेकर लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया था. अब एक बार फिर से किसान आंदोलन अपनी मांगों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शुरू हो गया है, जिसे लेकर इस बार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने BJP को घेरते हुए केंद्र सरकार से संकटग्रस्त और पीड़ित किसानों से बातचीत करने की मांग की है.
मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धनखड़ ने पूछा कि क्या किसानों से कोई वादा किया गया था और क्या वे पूरे नहीं हुए हैं. उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को मुंबई में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (ICAR-CIRCOT) के शताब्दी स्थापना दिवस पर बोलते हुए यह टिप्पणी की.
शिवराज सिंह चौहान से धनखड़ ने पूछे सवाल?
धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि क्या किसानों से कोई वादा किया गया है और कहा कि किसानों से बातचीत बिना किसी देरी के होनी चाहिए. उपराष्ट्रपति ने पूछा, 'कृषि मंत्री, क्या पिछले कृषि मंत्रियों ने कोई लिखित वादा किया था? अगर किया था तो उनका क्या हुआ?'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि किसानों से बातचीत क्यों नहीं हो रही...मेरी चिंता यह है कि यह पहल अब तक क्यों नहीं हुई. आप (शिवराज सिंह चौहान) कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. यह चुनौती आपके सामने है और इसे भारत की एकता से कम नहीं माना जाना चाहिए. कृषि मंत्री, क्या आपसे पहले जो कृषि मंत्री थे, उन्होंने लिखित में कोई वादा किया था? अगर वादा किया था तो उसका क्या हुआ?'
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के संरक्षक और संविधान के रक्षक हैं. उन्होंने कृषि मंत्री से जो सवाल पूछा, कांग्रेस पार्टी भी पिछले 4-5 साल से वही सवाल पीएम से पूछ रही है. हमें खुशी है कि उपराष्ट्रपति ने ये सवाल पूछा है. बता दें कि कई मुद्दों पर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पर निशाना साधा है.
किसान आंदोलन से जुड़े अपडेट
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत सहित सैकड़ों किसान बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन करेंगे. 160 से अधिक किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दिया था. वे सरकार के अधिग्रहित भूमि के लिए भूमि आवंटन और अधिक मुआवजे की मांग कर रहे थे. उत्तर प्रदेश के 18 जोन में से पांच जोन - सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद - के किसान ग्रेटर नोएडा में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
किसान पुराने अधिग्रहण कानून के तहत 10 प्रतिशत भूखंडों के आवंटन और 64.7 प्रतिशत बढ़े मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जो मुआवजे की बाजार दर से चार गुना अधिक है और 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर 20 प्रतिशत भूखंडों की मांग कर रहे हैं.