Exclusive: 13 साल तक दिल्ली हाईकोर्ट की जज रहीं ऊषा मेहरा का खुलासा, क्यों जरूरी है फांसी की सजा?
दिल्ली हाईकोर्ट की पहली और इकलौती महिला जज जस्टिस ऊषा मेहरा ने 13 साल तक सेवा का रिकॉर्ड बनाया. ऊषा मेहरा के मुताबिक 'संगीन-मामलों' में फांसी की सजा ही सबसे सही सजा है. पुलिस और भारत की न्यायायिक प्रणाली में 'खोट' होने की बात मानने वाली दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश ऊषा मेहरा से स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने 'पॉडकास्ट' Unfiltered Adda के लिए नई दिल्ली में लंबी बातचीत की.