पाकिस्तान में आई भयानक बाढ़ का असर अब भारत के पंजाब तक पहुंच चुका है. रवि और सतलज नदियों के उफान से कई इलाकों में पानी भर गया है, सरकारी पोस्ट डूब चुकी हैं और लोग संकट में हैं. लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान में हुई आपदा का प्रभाव भारत पर क्यों पड़ता है? क्या यह नया खतरा है या इतिहास में पहले भी ऐसा हो चुका है? साथ ही, क्या सरकार ने समय रहते तैयारी की थी, या लापरवाही की वजह से स्थिति बिगड़ी? इस वीडियो में हम बाढ़ के पीछे की वजहों, नदी तंत्र, मौसमीय बदलाव, सीमा पार पानी के प्रवाह और ऐतिहासिक घटनाओं पर गहराई से चर्चा करेंगे.