Instagram पर बंद कर लीजिए ये सेटिंग, नहीं तो गूगल सर्च में चली जाएंगी आपकी फोटो-वीडियो

गूगल पर आपने कई बार लोगों की कई प्रोफाइल को सर्च बार में देखा होगा. लेकिन आप इसे गूगल सर्च पर जाने से रोक सकते हैं. इसके लिए बस आपको इंस्टाग्राम ऐप पर मौजूद एक सेटिंग को ऑफ करना है. जिसके कारण आपकी फोटो और वीडियो आपकी प्रोफाइल ग्रिड में और फॉलोअर तक ही सुरक्षित रहने वाली है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 16 Nov 2024 6:32 PM IST

मेटा की कंपनी का ऐप इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. इसमें आप कई तरह की अन्य चीजें जैसे अपने दोस्तों से बाते करना और रील्स स्क्रॉल करने का लुत्फ उठा सकते हैं. स्कूल जाने वालों में से लेकर अन्य युवा पीढ़ी में यह ऐप काफी प्रसिद्ध है. ऐसे में इस ऐप का इस्तेमाल काफी अधिक होने लगा है. वहीं हम अपनी फोटो-वीडियो भी इसपर अपलोड करते हैं.

क्या आप जानते हैं कि आप इस प्लेटफॉर्म पर निश्चिंत होकर फोटो अपलोड तो करते हैं, लेकिन यह फोटो आपकी गूगल सर्च में आ सकती है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा.

गूगल में आ सकती है फोटो और वीडियो

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो बता दें कि ऐप पर फोटो और वीडियो अगर आप पोस्ट करते हैं और आपका अकाउंट पब्लिक है, तो आपकी फोटो वीडियो गूगल सर्च में आ सकती है. यह उनके लिए ठीक है जो पब्लिक फिगर हैं. लेकिन यदि आप इन्हें प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए चिंताजनक हो सकता है. लेकिन इससे घबराने की कोई बात नहीं आप एक सेटिंग को ऑफ करके इससे छुटकारा पा सकते हैं.

इस सेटिंग को कर दीजिए ऑफ

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी फोटो और वीडियो गूगल सर्च पर आए तो ऐप पर जाकर आपको सेटिंग बंद करनी होगी. दरअसल कंपनी ने एक फीचर पेश किया है. जिसके इस्तेमाल से आप ऐप पर मौजूद गूगल सर्च पर जाने से रोक सकते हैं. सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद आप प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. प्रोफाइल में आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स दिखाई दे रहे होंगे उनपर आपको क्लिक करना है.

अब यहां कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. जिसमें से आपको अकाउंट प्राइवेसी पर जाना होगा. यहां आपको Allow Public Photos and Videos to Appear in Search engine results का ऑप्शन मिलेगा. यदि यह ऑप्शन ऑन है तो इसे बंद कर दीजिए. इतना करने के बाद आपकी फोटो और वीडियो गूगल सर्च पर नहीं आएंगी.

Similar News