'भाजपा को कीटनाशक की जरूरत' इशारों- इशारों में ये क्या बोल गए नितिन गडकरी?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब फसले बढ़ती हैं, तो बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. ऐसे ही बीजेपी की फसल भी बड़ी हो गई है. इसमें कुछ अच्छे अनाज तो हैं ही लेकिन बीमारियां भी बहुत आ रही हैं. इसलिए हमें इन्हीं बीमार फसलों पर कीटनाशक छिड़कने की जरूरत है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 10 Nov 2024 7:54 AM IST

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने BJP में दागी नेताओं के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी का आज देशभर में विस्तार हो रहा है. लेकिन इसके साथ ही कुछ समस्याएं भी सामने आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अपनी पार्टी में स्वच्छता बनाए रखने के लिए साफ-सफाई की जरूरत है. इस सफाई के लिए उन्होंने कीटनाशक का छिड़काव करने का भी जिक्र कर डाला.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी को कीटनाशक छिड़कने की आवश्यकता पर जोर देना चाहिए. वो बोले कि जब फसले बढ़ती हैं, तो बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. ऐसे ही बीजेपी की फसल भी बड़ी हो गई है. इसमें कुछ अच्छे अनाज तो हैं ही लेकिन बीमारियां भी बहुत आ रही हैं. इसलिए हमें इन्हीं बीमार फसलों पर कीटनाशक छिड़कने की जरूरत है.

हमारे कार्यकर्ता बनाएं

अपनी बात में उन्हेोंने आगे कहा कि बीजेपी तेजी से विस्तार कर रही है. सदस्यता के लिए राजनीतिक नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर भी हमें नजर जरुर रखनी होगी. साथ ही नए सदस्यों को पार्टी की विचारधारा और संस्कृति से अवगत कराना जरूरी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जिसमें नए लोग अलग-अलग कारणों से आकर हमारे साथ में जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन नए लोगों को ट्रेनिंग दी जाए. पार्टी की विचारधारा को सिखाएं. इसके बाद उन्हें हमारे कार्यकर्ता बनाएं. वहीं धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए. अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता है. राज्य, सरकार और प्रशासन को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए.

जरूरत पढ़ने पर रहूंगा उपलब्ध

वहीं जब उनसे महाराष्ट्र चुनाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर मेरी कोई भूमिका नहीं है. वहां नेता सक्षम हैं, उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. लेकिन यदि मेरी आवश्यकता पढ़ती भी है, तो मैं जरूरत पढ़ने पर जरूर उपलब्ध रहूंगा.

Similar News