रक्षा बजट में 51000 करोड़ का इजाफा, पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी टेंशन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश किया है. उन्होंने 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आपको बता दें कि बदट का ये आंकड़ा पिछले साल 6,21,940 करोड़ रुपये था. रक्षा क्षेत्र के लिए जारी हुए इस बजट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री को बधाई दी है.;
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को साल 2025 का बजट पेश किया है. इस बजट में कई बड़े एलान किए गए हैं. ऐसे में डिफेंस सेक्टर के लिए क्या कुछ बदलने वाला है. आइए जानते हैं. शनिवार को पेश हुए बजट में डिफेंस क्षेत्र के लिए 6,81, 210 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आपको बता दें कि ये पिछले बजट से ज्यादा होने वाला है. पिछले साल पेश हुए बजट में 6. 21 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए थे.
रक्षा मंत्रालय का कुल इतना खर्च
वहीं इस बजट में रक्षा मंत्रालय का कुल खर्च 1,92,387 करोड़ रुपये आंका गया है. इसमें रिवेन्यू खर्च 4,88,822 करोड़ रुपये, पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये इस बजट में शामिल किए गए हैं. वहीं कैपिटल खर्च के तहत विमान और एयरो इंंजन के लिए कुल 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं. इतना ही नहीं नेवी के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. अन्य डिवाइसेस के लिए 63,099 करोड़ रुपये अलग किए गए हैं.
वित्त मंत्री ने इस साल लगातार आठवां बजट पेश किया है. इसे पेश करते हुए उन्होंने सदन को संबोधित किया. साथ ही फिस्कल प्रूडेंस की बात की है. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य अगले साल तक राजकोषीय घाटे को मौजूदा 4.8% से घटाकर जीडीपी के 4.4% पर लाना है. इस अंतर को दूर करने के लिए केंद्र ने बाजार से 11.54 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई.
इन हथियारों पर होगा खर्च
वहीं जानकारी के अनुसार रक्षा क्षेत्र के लिए जारी हुआ बजट हाइपरसोनिर हथियार, एआई और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की प्रोग्रेस के लिए खर्च किए जाने वाले हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2024 में डिफेंस सेक्टर के लिए जारी हुए 5.94 लाख करोड़ रुपये से संशोधित कर इसे 6.24 लाख करोड़ रुपये किया गया है.
वहीं इस साल की शुरुआत में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये साल ईयर ऑफ रिफॉर्म पर फोकस होने वाला है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है.' राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है.