अब हर महीने मिलेंगे 3500 रुपये! बेरोजगारों को लेकर किया जा रहा दावा, जानिए क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
इंटरनेट पर एक लिंक के साथ मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए योजना शुरू की है.मैसेज में लिखा है कि बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. एक लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. आगे लिखा कि 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.;
PM Berojgar Bhatta Yojana: सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार कुछ ऐसे लिंक्स भी होते हैं, जिन पर एक बार टच किया तो आप कंगाल हो सकते हैं. इस बीच एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है. जिसमें मोदी सरकार द्वारा 3500 रुपये देने का दावा किया जा रहा है.
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार हर महीने 3500 रुपये दे रही है. इसके लिए एक योजना की शुरुआत भी की गई है. लेकिन यह खबर पूरी तरह से फर्जी है.
मैसेज में किया गया दावा
इंटरनेट पर एक लिंक के साथ मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए योजना शुरू की है. पीआईबी ने पोस्ट में बताया कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' को लेकर यह दावा किया गया है. मैसेज में लिखा है कि बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. एक लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. आगे लिखा कि 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
क्या है सच्चाई
इस वायरल मैसेज के संबंध में पीआईबी ने अहम जानकारी दी है. पीआईबी ने इसे फर्जी मैसेज बताया गया है और कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू की है. इसलिए आप किसी भी संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें. आप सावधानी बरतें और इस तरह के मैसेज को नजरंदाज करें.
पहले फ्री मोबाइल का किया दावा
हाल ही में एक और पोस्ट काफी वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि केंद्र सरकार आपको मुफ्त में मोबाइल दे रही है. इस संबंध में पीआईबी ने पोस्ट में जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया कि 'GavDehatvlogs' चैनल के एक वीडियो थंबनेल के मुताबिक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना के तहत सभी लोगों को फ्री मोबाइल फोन देगी. यह दावा पूरी तरह से फेक था.
क्या है पीएम बेरोजगार भत्ता योजना
भारत सरकार ने केंद्र और राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की. इसका नाम प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना है. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जबकि पढ़ी-लिखी महिलाओं को 3000 से 5000 तक की मदद रुपये दिए जाते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य 18 से 40 साल के युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.