'मुझे इजाजत दी है..'AC कोच में MST पास पर सफर, नियमों को लेकर TTE से कलेश करती महिला का वीडियो वायरल
ट्रेन में MST पास होने का मतलब ये नहीं कि आप 1AC, 2AC या 3AC कोच में आराम से सफर कर सकते हैं. लेकिन एक महिला यात्री ने इसी पास के सहारे सेकंड एसी कोच में यात्रा शुरू कर दी. जब टीटीई ने टिकट चेक किया, तो मामला गरमा गया और दोनों के बीच नियमों को लेकर तीखी बहस छिड़ गई.;
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री और ट्रेन टीटीई के बीच MST पास को लेकर गर्मागर्म बहस देखी जा सकती है. मामला दिलचस्प है क्योंकि यह सिर्फ टिकट चेकिंग का नहीं, बल्कि रेल नियमों की जानकारी के अभाव का उदाहरण बन गया.
वीडियो में महिला यात्री अपने MST (मंथली सीजन टिकट) पास के साथ एक सुपरफास्ट ट्रेन के 2AC कोच में सफर कर रही थी. जब टीटीई ने उन्हें रोका और उनके टिकट की वैधता पर सवाल उठाया, तो महिला ने कॉन्फिडेंस से कहा कि उसे रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि वह MST पर किसी भी कोच में यात्रा कर सकती हैं.
MST का इस्तेमाल केवल MEMU ट्रेनों तक
टीटीई ने धैर्यपूर्वक उन्हें समझाया कि MST पास केवल जनरल बोगी, पैसेंजर और MEMU ट्रेनों के लिए मान्य होता है. लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेनों के 1AC, 2AC या 3AC कोच में इसका उपयोग करना नियमों के खिलाफ है. ऐसे मामलों में टीटीई के पास कार्रवाई करने का अधिकार भी होता है. महिला ने अपनी बात को साबित करने के लिए फोन पर अपना टिकट भी दिखाया और यहां तक कि टीटीई को अपने किसी परिचित से भी बात करवाई.
इसकी कोई वैधता नहीं है
वहीं, टीटीई ने भी मामले को हल करने के लिए अपने सीनियर अधिकारी को कॉल किया. सीनियर ने साफ कहा कि MST पास केवल AC चेयर कार और जनरल कोच तक सीमित है, AC कोचों में इसकी कोई वैधता नहीं है. करीब साढ़े 3 मिनट की इस बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों ने संयम बनाए रखा और बहस को टकराव में नहीं बदलने दिया.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 300 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि यात्रा से पहले टिकट और पास से जुड़े नियमों को जान लेना कितना जरूरी है, ताकि सफर के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.