'मेरी पत्नी को सबक सिखाना ', गुजरात में भी अतुल सुभाष जैसा मामला; शख्स ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
अतुल सुभाष सुसाइड केस का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है, और इसी बीच देशभर में इससे मिलते-जुलते कई मामले सुर्खियों में आने लगे हैं. इन घटनाओं में अक्सर पीड़ित व्यक्ति सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी आपबीती और आरोपों की कहानी साझा करता है.;
अतुल सुभाष सुसाइड केस का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है, और इसी बीच देशभर में इससे मिलते-जुलते कई मामले सुर्खियों में आने लगे हैं. इन घटनाओं में अक्सर पीड़ित व्यक्ति सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी आपबीती और आरोपों की कहानी साझा करता है.
हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों, जैसे दिल्ली और बेंगलुरु से ऐसे कई मामले सामने आए हैं. अब इस कड़ी में गुजरात से भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जो अतुल सुभाष केस से काफी मिलता-जुलता है. इस घटना में भी व्यक्ति ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. आइए, इस मामले को विस्तार से समझते हैं.
गुजरात में भी अतुल सुभाष!
इस वीडियो में व्यक्ति ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है और अपने परिवार से उसे सबक सिखाने की अपील की है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. यह घटना गुजरात के बोताड़ जिले के जमराला गांव की है, जहां 30 दिसंबर को 39 साल के सुरेश सथादिया ने अपने घर में सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
सुसाइड से पहले वीडियो में पत्नी पर लगाया ये आरोप
पुलिस के मुताबिक, महिला के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घरवालों को सुरेश के मोबाइल से वीडियो मिला था. इसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. साथ ही घरवालों से गुहार लगाई कि वह लोग उसकी पत्नी को सबक सिखाएं.
सुरेश ने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह वापस आने को तैयार नहीं हुई. जब सुरेश अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो उसने वापस जाने से साफ इंकार कर दिया. इससे हताश होकर सुरेश अपने घर लौट आया और छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. सुरेश ने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान था और उसकी पत्नी इस मौत के लिए जिम्मेदार है. उसने अपने परिवार से अनुरोध किया कि वे उसकी पत्नी को इस कृत्य के लिए सबक सिखाएं.