तिरुपति लड्डू विवाद: पवन कल्याण और प्रकाश की 'जंग' में राज की एंट्री
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में लड्डू में मिलावटी घी इस्तेमाल करने के बाद लगातार लोगों की नाराजगी सामने आ रही है. इस मामले पर लोगों की सोशल मीडिया में अलग-अलग राय सामने आ रही है. कुछ दिन पहले पवन कल्याण ने इस पर अपनी चिंता जाहिर की. पवन कल्याण ने सनातन बोर्ड गठन करने की बात कही. अब देखना होगा कि इस विवाद का समाधान कैसे निकलेगा और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे.;
आंध्र प्रदेश के प्रतिष्ठित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में लड्डू प्रसादम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. प्रसाद में मिलावटी घी और एनिमल फैट मिलाने के आरोपों ने पूरे देश में गुस्सा पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस विवाद ने लोगों की राय को बांट दिया है.
20 सितंबर को आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने तिरुपति के प्रसादम में एनिमल फैट मिलाने के आरोपों पर चिंता जताई. उन्होंने इसे गंभीर धार्मिक मामला बताया और इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की. कल्याण का कहना था कि यदि ये आरोप सही साबित होते हैं, तो यह न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान होगा, बल्कि पूरे राज्य में धार्मिक आस्था पर भी सवाल खड़े करेगा.
प्रकाश राज का पलटवार
अभिनेता प्रकाश राज, जो वर्तमान में विदेश में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, ने पवन कल्याण की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे को बिना तथ्यों की जांच के राष्ट्रीय स्तर पर उठाना सही नहीं है. प्रकाश राज ने पवन कल्याण से अनुरोध किया कि इस मुद्दे को शांत तरीके से सुलझाया जाए और जिम्मेदार लोगों की पहचान के बाद ही कार्रवाई की जाए.
राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "प्रिय पवन कल्याण गरु, मैंने आपकी प्रेस मीटिंग देखी और यह आश्चर्यजनक है कि मेरी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया. मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन वापस आकर आपके सवालों का जवाब दूंगा. तब तक, कृपया मेरे पिछले ट्वीट को ध्यान से देखें."
धार्मिक भावनाओं पर पवन कल्याण की प्रतिक्रिया
पवन कल्याण ने प्रकाश राज की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन लोगों की आलोचना की जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी का मकसद किसी धर्म को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि सनातन धर्म की गरिमा बनाए रखने के लिए था. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या लोग अन्य धर्मों पर भी इसी तरह की टिप्पणियां करने की हिम्मत करेंगे?
सनातन धर्म बोर्ड बनाने का आह्वान
इस विवाद के बीच, पवन कल्याण ने सनातन धर्म और हिंदू देवी-देवताओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखने की अपील करते हुए एक 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' के गठन की मांग की. कल्याण का कहना था कि इस बोर्ड का उद्देश्य हिंदू धर्म की सुरक्षा और उसके अनुयायियों के विश्वास की रक्षा करना होगा.