'ये भक्त न जाएं मस्जिद, वरना हो जाएंगे अशुद्ध', ऐसा क्यों बोले BJP विधायक? सियासत तेज

हैदराबाद के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा सिंह एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अयप्पा स्वामी के भक्तों को केरल के सबरीमाला मंदिर की यात्रा के दौरान वावर मस्जिद में न जाने की सलाह दी है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Jan 2025 9:13 AM IST

तेलंगाना में भाजपा विधायक राजा सिंह के सबरीमाला मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने केरल में सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है कि अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी मस्जिद में न जाएं.

राजा सिंह ने शुक्रवार को हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अयप्पा दीक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि अगर भक्त मस्जिद जाते हैं, तो वे अशुद्ध हो जाएंगे. गौशामहल से विधायक राजा सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि यह एक साजिश है और भक्तों को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

हिंदुओं को कब्रों पर झुकना या हाथ नहीं जोड़ना चाहिए

राजा सिंह ने आगे कहा कि अयप्पा भक्तों को यह समझना चाहिए कि हिंदू धर्म साफ तौर पर यह सिखाता है कि हिंदुओं को कब्रों पर झुकना या हाथ नहीं जोड़ना चाहिए. मस्जिद जाने से दीक्षा माला पहनने वाले स्वामी अपवित्र हो जाते हैं. आगे कहा कि केरल में साबरीमाला जाने वाले सभी अय्यप्पा स्वामियों से मेरा निवेदन है कि रास्ते में मस्जित पड़ती है. उस मस्जिद में कोई भी अय्यप्पा स्वामी ना जाए,

भाजपा विधायक राजा सिंह ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ए रेवंत रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू से अपील की है कि वे केरल सरकार को पत्र लिखें और सबरीमाला मंदिर की तीर्थयात्रा पर आने वाले अयप्पा भक्तों के लिए आवास निर्माण हेतु 10 एकड़ भूमि की मांग करें.

अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं राजा सिंह

राजा सिंह पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. पिछले नवंबर में उन्होंने कहा था कि केरल में सबरीमाला जाने वाले अयप्पा भक्तों को तीर्थयात्रा के दौरान वावर मस्जिद या हजरत वावरस्वामी दरगाह नहीं जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि अयप्पा भक्तों को समझना चाहिए कि हिंदू धर्म स्पष्ट रूप से सिखाता है कि हिंदुओं को कब्रों के सामने झुकना या हाथ जोड़ना उचित नहीं है.

Similar News